img-fluid

आरटीओ कोकता में शिफ्टिंग जल्द होगी शुरू

November 02, 2020

भोपाल। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) की कोकता ट्रांसपोर्ट नगर में 12 करोड़ रुपये से बनाए गए नए भवन में शिफ्टिंग उपचुनाव के नतीजे आने के बाद होगी। ढाई साल पहले कोकता में आरटीओ का नया भवन बनकर तैयार हो गया था। परिवहन विभाग ने राजधानी परियोजना प्रशासन (सीपीए) से गोलाकार आधुनिक इमारत बनवाई है। पहले ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का काम पूरा नहीं होने और वाहन पार्किंग के निर्माण सहित अन्य छोटे-छोटे कार्य पूरे होने से शिफ्टिंग में देरी होती रही। इससे डेढ़ दर्जन बार आरटीओ की कोकता में शिफ्टिंग करने की तारीख निकल गईं और आरटीओ को शिफ्ट नहीं किया जा सका। सभी कार्य पूरे होने के बाद से परिवहन अधिकारियों ने 30 सितंबर से आरटीओ को कोकता में शिफ्ट करने की तारीख तय की थी। कोकता में बने नए भवन के लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज चौहान सिंह से करवाने की तैयारी थी, लेकिन उपचुनाव के चलते मुख्यमंत्री की ओर से समय नहीं मिला। अब तीन नवंबर को उपचुनाव हैं। परिणाम 10 नवंबर को आएगा। ऐसे में अब परिवहन विभाग के अधिकारी उपचुनाव का परिणाम आने के बाद से आरटीओ की शिफ्टिंग कोकता में करने की तैयारी कर रहे हैं। आरटीओ संजय तिवारी ने बताया कि हमारी तैयारी पूरी है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश मिलते ही कोकता में बने नए भवन में शिफ्टिंग शुरू कर दी जाएगी। सात नंबर चौराहे पर मानसरोवर कॉम्प्लेक्स के पीछे स्थित आरटीओ में वाहन पार्किंग, वाहनों की फिटनेस व बेहतर ड्राइविंग टेस्ट ट्रेक नहीं है। शहर की बढ़ती आबादी के हिसाब से मौजूदा आरटीओ भवन छोटा पडऩे लगा है। शहर के बीच में आरटीओ होने से फिटनेस कराने के लिए भारी वाहन भी आते हैं। इससे रोजाना आरटीओ के गेट के बाहर ट्रैफिक जाम लगता रहता है। आरटीओ में रोजाना 800 लोग तो लर्निंग व परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने व लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया पूछने आते हैं।

Share:

  • इंटरनेट और सोशल साइट्

    Mon Nov 2 , 2020
    – प्रमोद भार्गव सीबीआई ने बच्चों के अश्लील वीडियो और फोटो बेचने वाले अंतरराष्ट्रीय रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस मामले में मुंबई के एक टीवी कलाकार को भी गिरफ्तार किया गया है। जांच एजेंसी के अनुसार आरोपी ने अमेरिका, यूरोप और दक्षिण एशियाई देशों में एक हजार से अधिक लोगों को ग्राहक बनाया हुआ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved