img-fluid

दीपावली के पहले ही खराब हो गई शहर की एयर क्वालिटी

November 07, 2020


निर्माण कार्यों और बढ़ते ट्रैफिक ने बढ़ाई चिंता
इंदौर। दीपावली के पहले ही शहर की एयर क्वालिटी लगातार खराब हो रही है। पिछले कुछ दिनों से बढ़ रहे प्रदूषण के कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बढ़कर 200 के आसपास मंडरा रहा है। इसे अच्छा नहीं कहा जा सकता। आने वाले दिनों में पटाखों के कारण एक्यूआई और बढऩे की संभावना है।

म.प्र. प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के सीनियर साइंटिस्ट डॉ. दिलीप वाघेला ने बताया कि इन दिनों वायु गुणवत्ता सूचकांक खतरे के निशान के आसपास मंडरा रहा है। बुधवार को तो यह 215 तक पहुंच गया था, गुरुवार को 170, शुक्रवार को 190 और आज सुबह से 196 पर पहुंच गया है। यानी दिन में इसके और बढऩे की उम्मीद है।

कोरोना पीडि़तों के लिए खराब है यह हवा
यह सूचकांक 50 या इसके नीचे होने पर हवा शुद्ध होती है। 50 से 100 तक इसे संतोषजनक माना जाता है, लेकिन 101 से 200 तक इसे आंशिक खराब माना जाता है। इसमें वायु में ऐसे तत्वों की मात्रा अधिक हो जाती है, जिससे उन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिन्हें पहले से लंग्स, अस्थमा या दिल की बीमारी है। कोरोना के मरीजों के लिए यह हवा अच्छी नहीं मानी जा सकती। 201 से 300 तक यह पहुंचता है तो कई लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। दिल्ली में तो यह 400 से अधिक ही बना हुआ है, इसलिए वहां आम लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है और हमेशा आसमान में धुंध-सी छाई रहती है। कोरोना के मरीज भी यहां अचानक ज्यादा मिल रहे हैं।

अब 14 दिन तक होगी वायु प्रदूषण स्तर की जांच
आगामी दिनों में दीपावली का त्योहार आने वाला है। हर साल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सिर्फ तीन दिन ही वायु प्रदूषण स्तर की जांच होती थी, लेकिन इस बार यह 9 नवंबर से शुरू होकर दीपावली के 7 दिन बाद तक भी जांची जाएगी। उन्होंने बताया कि पटाखों से उठने वाले धुएं के कारण शहर में चार प्रमुख स्थलों राजबाड़ा, कोठारी मार्केट, छोटी ग्वालटोली और पोलोग्राउंड पर भी प्रदूषण की जांच करेंगे। हमारे डीआईजी कार्यालय स्थित रियल टाइम पॉल्यूशन मॉनीटरिंग केंद्र पर लगातार प्रदूषण की जांच होती रहती है। उन्होंने बताया कि आज एक वेबिनार का भी आयोजन किया जा रहा है।

शहर में हो रहे निर्माण कार्यों का असर
डॉ. वाघेला ने बताया कि इन दिनों शहर में नगर निगम द्वारा जारी कई निर्माण कार्यों व निजी निर्माण कार्यों के कारण भी धूल उड़ रही है, जिससे वायु की गुणवत्ता खराब हो रही है। साथ ही शहर में इन दिनों ट्रैफिक भी बढ़ गया है। लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का कम इस्तेमाल कर रहे हैं और अपने वाहनों से ही आना-जाना कर रहे हैं। शहर के व्यस्ततम मार्गों राजबाड़ा, जवाहर मार्ग, कोठारी मार्केट, रीगल, पाटनीपुरा, विजयनगर, पोलोग्राउंड, पलासिया, भंवरकुंआ जैसे मार्गों पर ज्यादा प्रदूषण देखा जा रहा है।

Share:

  • सबसे पहले चंद्रावतीगंज क्षेत्र के 24 गांवों की खुलेगी ईवीएम आखिरी में खुड़ैल क्षेत्र के 46 गांवों के मतों की होगी गिनती

    Sat Nov 7 , 2020
    इंदौर। सांवेर विधानसभा उपचुनाव के मतों की गणना 10 नवम्बर को नेहरू स्टेडियम में की जाएगी, जिसमें सबसे पहले चंद्रावतीगंज क्षेत्र और आखिरी में खुडै़ल क्षेत्र की ईवीएम की बारी है। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा यही प्रयास किया जा रहा है कि 3 बजे तक मतगणना पूरी कर ली जाए। चंद्रावतीगंज क्षेत्र में कुल 24 गांव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved