इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सबसे पहले चंद्रावतीगंज क्षेत्र के 24 गांवों की खुलेगी ईवीएम आखिरी में खुड़ैल क्षेत्र के 46 गांवों के मतों की होगी गिनती


इंदौर। सांवेर विधानसभा उपचुनाव के मतों की गणना 10 नवम्बर को नेहरू स्टेडियम में की जाएगी, जिसमें सबसे पहले चंद्रावतीगंज क्षेत्र और आखिरी में खुडै़ल क्षेत्र की ईवीएम की बारी है। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा यही प्रयास किया जा रहा है कि 3 बजे तक मतगणना पूरी कर ली जाए। चंद्रावतीगंज क्षेत्र में कुल 24 गांव हैं, जिनमें प्रमुख रूप से चित्तौड़ा, बालरिया, मांडोत, धर्मात, मुंडला, सुलेमान, पोटलोद, खखला खामोड़, टमनी, मगरखेड़ा एवं पंचोला आदि हैं। इसी तरह खुडै़ल क्षेत्र में कुल 46 गांव हैं, जिनमें प्रमुख रूप से कंपैल, पिवड़ाय, पीपल्दा, खुड़ैल, बावलिया, उंडेल, पेडमी, जैतपुरा, खंडेल, तेल्याखेड़ी सहित अन्य हैं। प्रशासन द्वारा मतगणना के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हंै। नेहरू स्टेडियम के दो हॉल में मतों की गणना की जाएगी। प्रत्येक हॉल में सात-सात टेबलें रहेंगी, जिन पर एक सुपरवाइजर, एक गणना सहायक और एक माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेगा। इस तरह एक टेबल पर तीन-तीन मतगणनाकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है।

Share:

Next Post

कोरोना से भाजपा नेता सहित 3 की मौत संक्रमण का आंकड़ा सवा 3 प्रतिशत पर पहुंचा

Sat Nov 7 , 2020
इन्दौर।  एक पखवाड़े बाद कोरोनो से मौत का आंकड़ा अचानक बढ़ गया है। कल एक भाजपा नेता सहित तीन मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद मृत्यु का आंकड़ा 690 पहुंच गया, वहीं कुल जांच में संक्रमण का आंकड़़ा भी लगातार दिन दिनों से बढ़ रहा है। कल 2 हजार 592 मरीजों की जांच की […]