
नई दिल्ली। बिहार की सत्ता पर एक बार फिर एनडीए काबिज हो गई है नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। एनडीए को जहां 125 सीटें मिली हैं वहीं महागठबंधन 110 सीटों पर जीत हासिल कर सका। चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी के खाते में एक सीट गई है जबकि अन्य के खाते में 7 सीटें गई हैं। चुनाव के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है, वहीं नई सरकार बनने से BJP और JDU में जश्न भी मनाया जा रहा है।
बिहार में एनडीए की जीत पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पहुंचकर उन्हें बधाई दी। अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘बिहार विधानसभा चुनाव और विभिन्न प्रदेशों के उपचुनावों में बीजेपी की प्रचंड जीत पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के आवास पर जाकर उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और नड्डा जी के नेतृत्व में हम सभी कार्यकर्ता देश के समग्र विकास के लिए समर्पित हैं।’
बिहार विधानसभा चुनाव और विभिन्न प्रदेशों के उपचुनावों में @BJP4India की प्रचंड जीत पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के आवास पर जाकर उन्हें बधाई दी।
प्रधानमंत्री @narendramodi जी और नड्डा जी के नेतृत्व में हम सभी कार्यकर्ता देश के समग्र विकास के लिए समर्पित हैं। pic.twitter.com/T7tkPgdxSx
— Amit Shah (@AmitShah) November 11, 2020
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved