img-fluid

पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं, जानिए भाव

November 12, 2020

नई दिल्‍ली। अर्थव्‍यवस्‍था में कच्‍चे तेल की मांग बढ़ने से क्रूड ऑयल को सपोर्ट मिल रहा है। इसकी वजह से अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में तेजी आई है। हालांकि, घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 41वें दिन गुरुवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई कटौती नहीं की है।

चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के चारों महानगर दिल्‍ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 81.06 रुपये, 87.74 रुपये, 84.14 रुपये और 82.59 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल का भाव भी क्रमश: 70.46 रुपये, 76.86 रुपये, 75.95 रुपये और 73.99 रुपये प्रति लीटर है।

अन्‍य शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

इसी तरह देश के अन्‍य प्रमुख शहरों में पेट्रोल के दाम क्रमश: नोएडा में 81.58 रुपये, रांची में 80.73 रुपये, लखनऊ में 81.48 रुपये और पटना में 83.73 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल भी क्रमश: नोएडा में 71.00 रुपये, रांची में 74.58 रुपये, लखनऊ में 70.91 रुपये और पटना में 76.10 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।

 

मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

भोपाल –
पेट्रेल – 88.50 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 77.82 रुपये प्रति लीटर

इंदौर –
पेट्रेल – 88.58 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 78.30 रुपये प्रति लीटर

ग्वालियर –
पेट्रेल – 88.67 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 78.33 रुपये प्रति लीटर

जबलपुर –
पेट्रेल – 88.65 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 77.98 रुपये प्रति लीटर

उज्जैन –
पेट्रेल – 89.07 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 78.37 रुपये प्रति लीटर (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • न्यूमोनिया बीमारी के कारण, लक्षण व बचाव कैसे कर सकतें हैैं

    Thu Nov 12 , 2020
    मौसम में बदलाव के साथ ही सर्दी-जुकाम और अन्य बीमारियों की वजह से हमारी इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है। जो कई सारी दूसरे संक्रमण के साथ न्यूमोनिया की भी वजह बन सकता है। और पहले से कमजोर व्यक्तियों को इसके होने की संभावना ज्यादा रहती है। तो अगर आप स्वस्थ हैं तो हेल्थ को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved