img-fluid

रिजर्व बैंक ने लक्ष्मी विलास बैंक को मोरेटोरियम में रखा, निकासी लिमिट तय

November 18, 2020

– ग्राहक एक महीने में निकाल सकेंगे 25 हजार रुपये

नई दिल्‍ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने लक्ष्मी विलास बैंक पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बैंक को मोरेटोरियम में रख दिया है। बैंक के ग्राहक 16 दिसम्बर तक सिर्फ 25 हजार रुपये की नगद निकासी कर सकेंगे।

आरबीआई ने जारी बयान में कहा कि उसने यह फैसला इसलिए लिया, क्योंकि उसके पास कोई विश्वसनीय रिवाइवल प्लान नहीं था। आरबीआई के मुताबिक जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा, वित्तीय और बैंकिंग स्थिरता को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। रिजर्व बैंक ने बताया कि लक्ष्मी विलास बैंक लिमिटेड को 30 दिनों के लिए मोरेटोरियम में रखा गया है। 16 दिसम्‍बर तक बैंक से पैसे निकाले के लिए सीमा 25 हजार रुपये तय की गई है।

बैंक की वित्तीय स्थिति में आई गिरावट
रिजर्व बैंक ने कहा कि लक्ष्मी विलास बैंक की वित्तीय स्थिति में तेज गिरावट आई है। बैंक को पिछले तीन सालों में लगातार नुकसान देखना पड़ा है, जिससे इसकी नेटवर्थ कम हुई है। इसके आगे किसी रणनीतिक योजना के अभाव, एडवांस की गिरावट और बढ़ते एनपीए से नुकसान जारी रहने का अंदेशा है। आरबीआाई ने इस बात पर भी जोर दिया कि लक्ष्मी विलास बैंक में गंभीर गवर्नेंस मामले सामने आए हैं। इतना ही नहीं हाल के सालों में उसके कामों ने उसके प्रदर्शन में गिरावट लाई है। ज्ञात हो कि बैंक को सितम्‍बर 2019 में प्रॉम्पट करेक्टिव एक्शन (पीसीए) फ्रेमवर्क में रखा गया था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • चीनी का उत्पादन तीन गुना बढ़कर रहा 14.10 लाख टन: इस्मा

    Wed Nov 18 , 2020
    नई दिल्‍ली। बेहतर फसल उत्पादन और पेराई अभियान वक्‍त पर शुरू होने से चीनी के उत्‍पादन में तीन गुणा वृद्धि हुई है। इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) ने कहा कि एक अक्‍टूबर से चीनी मिलों में शुरू हुई पेराई के चलते 15 नवम्बर तक चीनी का कुल उत्पादन 14.10 लाख टन हो चुका है, जबकि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved