
क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप के प्रस्ताव पर आज दोपहर में भोपाल से लगेगी मुहर
इन्दौर। कल रात रेसीडेंसी कोठी में हुई क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में शहर के बाजारों को रात 8 बजे बंद करने का प्रस्ताव आया है, वहीं रात 10 बजे से कफ्र्यू का पालन सख्ती से कराए जाने की भी बात जनप्रतिनिधियों ने कही है, ताकि संक्रमण पर रोक लगाई जा सके।
हालांकि सख्ती से पहले शहर में अभियान के माध्यम से लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक करने के लिए भी बैठक में चर्चा की गई। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि बैठक में जनप्रतिनिधियों से मिले सुझाव के बाद एक प्रस्ताव बनाकर रात में ही गृह मंत्रालय को भेजा जा चुका है, जिस पर आज भोपाल से मुहर लग जाएगी। उन्होंने कहा कि जो प्रस्ताव मिले हैं, उनमें शादी-ब्याह और अन्य आयोजनों में अधिकतम 200 लोगों की अनुमति दी जाएगी। जनप्रतिनिधियों ने रात 8 बजे मार्केट बंद करने पर भी सहमति दी है, ताकि 10 बजे तक शहर में पूर्ण रूप से कफ्र्यू लागू हो सके। हालांकि जरूरी काम से आने-जाने वालों को इसमें छूट रहेगी, लेकिन उन्हें इसका प्रमाण देना हागा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved