
लखनऊ। फाइटर प्लेन राफेल के पार्ट्स यूपी में बनेंगे। इसके लिए राफेल के पार्ट्स बनाने वाली फ्रांस की कंपनी थैलेस प्रदेश में निवेश करेगी। कंपनी ने अपना नया कॉरपोरेट ऑफिस नोएडा में खोला है। सोमवार को एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने थैलेस के स्टेट ऑफ आर्ट न्यू कॉरपोरेट ऑफिस का वर्चुअली उद्घाटन किया। पहले यह ऑफिस दिल्ली में था। 1.50 लाख वर्ग फुट में बनी इस 6 मंजिला इमारत में 1,100 कर्मचारी काम करेंगे।
थैलेस कंपनी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत कानपुर में एमकेयू कंपनी के साथ मिलकर आर्म्ड फोर्स के लिए नाइट विजन डिवाइस भी बनाएगी। इसके लिए कंपनी ने प्रस्ताव दिया है। एमएसएमई मंत्री ने कहा कि प्रस्ताव पर तेजी से काम चल रहा है।
इसके अलावा कंपनी डिजिटल आइडेंटिटी और सिक्यॉरिटी बिजनेस के तहत प्रदेश में इंजिनियरिंग सेंटर के रूप में भी काम करेगी। स्थानीय कौशल को बढ़ावा देने के साथ उच्च गुणवत्ता युक्त तकनीक विकसित करने में भी यूपी को सहयोग देगी। कंपनी देश में एचएएल, भेल, एल ऐंड टी आदि के साथ टेक्नॉलजी के क्षेत्र में काम कर रही है।
थैलेस कंपनी राफेल एयरक्राफ्ट के लिए रेडार, इलेक्ट्रॉनिक्स वायस सिस्टम, कॉकपिट डिस्प्ले सिस्टम, पावर जनरेशन सिस्टम समेत तमाम उपकरणों की मैन्युफैक्चरिंग करती है। इसके अलावा कंपनी रक्षा, एयरोनॉटिक्स, स्पेस, ट्रांसपोर्टेशन, डिजिटल आइडेंटिटी और सिक्यॉरिटी मार्केट में भी काम कर रही है। एमएसएमई मंत्री ने कंपनी के कंट्री हेड इमैनुअल डीआर से रक्षा उपकरणों के पार्ट्स भी यूपी में बनाने के लिए निवेश का न्योता किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved