
टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में विकास गुप्ता, अर्शी खान और कश्मीरा शाह की एंट्री हो चुकी है। सबसे पहले विकास गुप्ता एंट्री लेते हैं। ऐसे में वह जैस्मीन से अली के बारे में बात करते हैं। विकास, जैस्मीन से पूछते हैं कि क्या तुम अली गोनी से प्यार करती हो? इसपर जैस्मीन जवाब देती हैं कि हां, मैं उसके साथ पूरी जिंदगी गुजारने के लिए तैयार हूं। वह मेरा बहुत अच्छा दोस्त है, हालांकि अली गोनी और जैस्मिन भसीन के अफेयर के चर्चे काफी लंबे वक्त से चले आ रहे हैं, लेकिन दोनों ने हमेशा ही एक-दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताया।
विकास गुप्ता कई बार जैस्मीन (Jasmin Bhasin) से यह सवाल पूछते हैं। हर बार जैस्मीन हामी भरते हुए अली गोनी संग प्यार का इजहार करती हैं। बता दें कि इससे पहले भी कई बार सुर्खियों में दोनों के रिलेशनशिप की चर्चा होती रही है। कुछ दिनों पहले एक टास्क में हार जाने के बाद अली गोनी घर से बाहर हो जाते हैं। वहीं, जैस्मीन घर के अंदर ही रह जाती हैं।
मनू पंजाबी, राहुल महाजन और राखी सावंत की एंट्री जल्द होने वाली है। हाल ही में जैस्मीन ने एक टास्क के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा सीक्रेट शेयर किया था। जैस्मीन अपनी स्टोरी शेयर करते हुए कहती नजर आईं कि उन्हें रोल में लगातार रिजेक्ट किया जा रहा था। रिजेक्शन के कारण वह अंदर से टूट गई थीं। रोते हुए जैस्मीन कहती हैं कि रिजेक्शन से परेशान होकर उन्होंने एक बड़ा स्टेप लेने का फैसला लिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved