इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ढाई हजार से ज्यादा कोरोना मरीज वेटिंग लिस्ट में

  • 217 क्षेत्रों में और मिल गए 517 मरीज… हॉटस्पॉट में सुखलिया, सुदामा नगर और विजय नगर अभी भी अव्वल

इंदौर। कोरोना मरीजों की संख्या 500 से ज्यादा बढ़ रही है। बीते दिनों एक साथ 800 से 900 मरीज भी 24 घंटे में मिले हैं, जिसके चलते अभी तक ढाई हजार मरीजों को वेटिंग लिस्ट में ही रखा गया है। यानी उनका खुलासा देर रात जारी होने वाले मेडिकल बुलेटिन में नहीं किया गया है। जिस दिन मरीजों की संख्या 300 से 400 के बीच रहती है, उस दिन 100 से 200 वेटिंग लिस्ट के मरीजों को जोड़ दिया जाता है। 217 और क्षेत्रों में 517 कोरोना मरीज बीते 24 घंटे में और बढ़ गए हैं। वहीं उपचाररत मरीजों का आंकड़ा भी 5 हजार पार कर चुकी है। कोर्ट से लेकर सरकारी दफ्तरों, अस्पतालों में भी संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
दीपावली के बाद से शहर में कोरोना मरीजों के बढऩे का सिलसिला जो शुरू हुआ, वह अभी भी थमता नजर नहीं आ रहा है। बल्कि जिस तरह से शादियों में भीड़ आ रही है, उससे आने वाले दिनों में भी मरीजों की संख्या कम नहीं होगी। दिसम्बर अंत तक कोरोना मरीजों का आंकड़ा इसी तरह बढऩे की संभावना व्यक्त की जा रही है। इसके बाद फिर नए साल की शुरुआत से कमी होगी। अभी तो रोजाना 500 से ज्यादा मरीज शहरभर के अलग-अलग क्षेत्रों से रोजाना निकल रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि अभी भी ढाई हजार से ज्यादा कोरोना मरीज वेटिंग लिस्ट में ही हैं। दरअसल पिछले दिनों एक साथ एक ही दिन में 800 से 900 और उससे भी अधिक पॉजिटिव मरीज निकले, मगर स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन में 500 से 600 के बीच ही मरीजों की संख्या घोषित की, जिसके चलते शासन के निर्देश पर रात्रिकालीन कफ्र्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू कर दिया गया। वहीं कलेक्टर मनीष सिंह ने 8 बजे से ही बाजार बंद रखने के आदेश जारी किए थे, जिसमें अभी रविवार से संशोधन किया और अब फिर रात 10 बजे तक बाजार, होटल, दुकानें खोलने की अनुमति दे दी गई। फिलहाल कल रात स्वास्थ्य विभाग ने जो मेडिकल बुलेटिन जारी किया, उसमें 516 और पॉजिटिव मरीज बढऩा बताए गए और 4822 नेगेटिव निकले। वहीं 5345 सैम्पलों की जांच की गई, जिसमें आरटीपीसीआर 2896 और एंटीजन रैपिड 2449 टेस्ट शामिल हैं। पांच और मरीजों की मौत 24 घंटे में हुई, जिसके चलते मरने वालों का कुल आंकड़ा अधिकृत रूप से 792 हो गया है। इंदौर में अभी तक 46476 कोरोना पॉजिटिव घोषित तौर पर मिल चुके हैं, वहीं अस्पताल और घरों में उपचारत मरीजों का आंकड़ा भी 5145 तक जा पहुंचा है। शहर के तीन क्षेत्र सुदामा नगर, सुखलिया और विजय नगर लगातार हॉटस्पॉट में अव्वल हैं। सुखलिया में अभी तक 929, तो सुदामा नगर में 884 और विजय नगर में 794 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। वहीं क्षेत्रवार जारी सूची के मुताबिक 217 क्षेत्रों में 517 मरीज मिले, जिनमें सर्वाधिक साउथ तुकोगंज में 12 मरीज सामने आए हैं।
शहर के 1069 इलाकों में 46476 संक्रमित मरीज
इंदौर। शहर में कोरोना मरीजों की तादाद बढ़ती ही जा रही है। कुल 1069 इलाकों में 46476 संक्रमित मरीज हैं। इनमें सबसे ज्यादा सुखलिया में 929 आए हैं। दूसरे नंबर पर सुदामा नगर में 884 तथा तीसरे नंबर पर विजय नगर है, जहां 794 संक्रमित मरीज हैं। खजराना में 593, नंदानगर में 478, स्कीम नंबर 71 में 444, स्कीम नंबर 78 में 418 और स्कीम नंबर 54 में 393 मरीज हैं। मालवा मिल में 377, महालक्ष्मी नगर में 364 व परदेशीपुरा में 356 संक्रमित मरीज हैं। इसी तरह अन्य इलाकों में भी संक्रमित मरीज मिले हैं।

Share:

Next Post

प्याज : सर्दियों में संक्रमण से बचाएगा

Tue Dec 8 , 2020
सर्दियों में शरीर को गर्म रखने के लिए अकसर गर्म तासीर वाली चीजें खाने की सलाह दी जाती है। ऐसे आहार में प्याज (Onion) का नाम भी शामिल है। सर्दियों में प्याज का सेवन करने से शरीर गर्म रहने के साथ व्यक्ति कई तरह के संक्रमण और बीमारियों से भी बचा रहता है। शरीर को […]