शहडोल । संजय नेशनल पार्क दुबरी से सटे बोचारो के बफर जोन में बाघ ने आखेटपुर गांव के आठ साल के बच्चे की जान ले ली। वह सोमवार शाम शौच के लिए गया था। तभी बाघ ने उस पर हमला किया और उठा ले गया । मंगलवार सुबह उसका शव जंगल में क्षत-विक्षत मिला।©2025 Agnibaan , All Rights Reserved