img-fluid

जियो ने लगाया एयरटेल, वोडा आइडिया पर झूठा प्रचार करने का आरोप, ये है पूरा मामला

December 15, 2020

नयी दिल्ली । रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) से वोडा-आइडिया और एयरटेल (Voda-Idea, Airtel ) की किसान आंदोलन की आड़ में उसके उपभोक्ताओं को अनैतिक तरीके से अपनी ओर खींचने और उसकी छवि शिकायत की है।

ट्राई सचिव एस के गुप्ता को लिखे पत्र में रिलायंस जियो ने वोडा-आइडिया और एयरटेल को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि दोनों कंपनियों ने प्राधिकरण के नियमों का उल्लंधन किया है। रिलायंस जियो का आरोप है कि वोडा-आइडिया और एयरटेल पंजाब के किसान आंदोलन का फायदा उठा रहे हैं।

जियो ने खत में आरोप लगाया गया है कि वोडा-आइडिया और एयरटेल उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने के लिए अनैतिक रास्ते अपना रहें हैं। किसान आंदोलन से उपजे आक्रोश का फायदा उठाने के लिए यह कंपनियां झूठे प्रचार का सहारा ले रही हैं।

रिलायंस जियो का कहना है कि 28 सितंबर को भी उसने ट्राई को लिखे एक पत्र में आपत्ति दर्ज कराई थी, पर इसके बावजूद दोनों कंपनियां कानून को ढेंगा दिखा कर अपने नकारात्मक प्रचार पर कायम हैं।

Share:

  • चांद से नमूने लेकर धरती की ओर लौट रहे चीन का चांग-5 यान, पहला ऑर्बिटल करेक्शन किया पूरा

    Tue Dec 15 , 2020
    चीन के चांय-5 अंतरिक्ष यान चंद्रमा की सतह से पत्थरों के नमूने लेकर धरती पर लौट रहा है।चंद्रमा की सतह से नमूने लेकर धरती के लिए रवाना हुए चीन के चांग-5 अंतरिक्ष यान ने सोमवार को पहला ‘ऑर्बिटल करेक्शन’ पूरा किया। चीन की अंतरिक्ष एजेंसी ने सोमवार को यह घोषणा की। ‘ऑर्बिटल करेक्शन’ अंतरिक्ष यान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved