व्‍यापार

पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार आठवें दिन स्थिर

नयी दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को लगातार आठवें दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया । दिल्ली में पेट्रोल का दाम आज 83.71 रुपये और डीजल का 73.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

सात दिसम्बर तक लगातार छह दिनों में पेट्रोल की कीमत 1.37 रुपये और डीजल की 1.45 रुपये प्रति लीटर बढ़ी थीं। उसके बाद से दोनों ईंधन के दाम स्थिर रहे थे।

आज देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल -डीजल के दाम इस प्रकार रहे…

            पेट्रोल                 डीजल

दिल्ली  83.71                  73.87

मुंबई   90.34                   80.51

चेन्नई   86.51                   79.21

कोलकाता  85.19                  77.44

 

मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

भोपाल –
पेट्रेल – 91.50 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.68 रुपये प्रति लीटर

इंदौर –
पेट्रेल – 91.58 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.77 रुपये प्रति लीटर

ग्वालियर –
पेट्रेल – 91.46 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.65 रुपये प्रति लीटर

जबलपुर –
पेट्रेल – 91.56 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.76 रुपये प्रति लीटर

उज्जैन –
पेट्रेल – 91.87 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 82.02 रुपये प्रति लीटर

Share:

Next Post

मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1058 नये मामले आए, 8 लोगों की मौत

Tue Dec 15 , 2020
भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1058 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 08 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 24 हजार 636 और मृतकों की संख्या 3412 हो गई है। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार देर शाम जारी कोरोना […]