मुंबई।पालघर जिले के जव्हार तालुका में ग्रामदान मंडल जामसर के तालाब में,कई दुर्लभ 12 वीं शताब्दी और मध्ययुगीन मूर्तियां मिली हैं। जिसको लेकर यह गांव वर्तमान में चर्चा में है। गाँव के तालाब में मिली मूर्तियाँ 12 वीं शताब्दी और मध्यकालीन इतिहास के पन्नों को खोल देंगी। ग्रामीणों ने खुदाई करते समय इन मूर्तियों को पाया। अब पुरातत्व विभाग इस जगह पर खुदाई की मांग कर रहा है। ताकि कुछ छिपी हुई ऐतिहासिक वस्तुएं प्रकाश में आए और मध्यकाल का इतिहास सभी को पता चले। ग्रामदान मंडल जामसर ने भी इस स्थान को पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग भी की है। पालघर जिले के जवाहर तालुका में ग्रामदान मंडल जामसर ने ग्रामीणों द्वारा गांव की खुदाई शुरू की थी। ऐसा करते समय उन्हें कई दुर्लभ मूर्तियां मिलीं। गाँव में इसकी चर्चा हो रही है। गाँव के तालाब में मिली प्रतिमाएँ 12 वीं शताब्दी और मध्यकालीन इतिहास के पन्नों को खोल देंगी। साथ ही, कई ऐतिहासिक विद्वानों को इस मूर्तिकला का अध्ययन करने के लिए मिलेगा। जो मूर्तियां मिली हैं उनमें एक दुर्लभ मूर्ति भी है। खुदाई में 5 मुंह वाली गाय, एक बछड़ा और एक एकल शरीर जैसी दुर्लभ मूर्तियां भी मिली हैं। आज तक कहीं भी ऐसी मूर्तियां नहीं मिली हैं। इस क्षेत्र में खुदाई से कई छिपी हुई ऐतिहासिक वस्तुओं का पता चलेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved