
भोपाल। इन्वेस्ट इंडिया तथा डीपीआईआईटी द्वारा जारी स्टेट आईपीए रेटिंग रिपोर्ट में मध्यप्रदेश ने टॉप परफॉर्मर स्टेट का स्थान हासिल किया है। एमपीआईडीसी के प्रबंध संचालक जॉन किंग्सली ने बताया कि मध्यप्रदेश ने स्टेट आईपीए रेटिंग की विभिन्न केटेगरी में ओवरआल 97 प्रतिशत स्कोर किया है। प्रबंध संचालक ने बताया कि स्टेट आईपीए रेटिंग के लिए 8 प्रमुख मापदंड तय किये गये हैं। इनमें टॉरगेटिंग इन्वेस्टर्स, विनिंग इन्वेस्टमेंट प्रोजेक्ट, फैसिलिटेटिंग इन्वेस्टमेंट प्रोजेक्ट, आफ्टरकेयर, सिस्टम एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा वेबसाइट संबंधित कुल 6 स्तंभों में 100 प्रतिशत स्कोर प्राप्त किया है। जबकि शेष दो मापदंड मेन्डेट एण्ड आर्गनाइजेशन में 90 प्रतिशत तथा स्ट्रेटजी एण्ड मार्केटिंग में 91 प्रतिशत स्कोर प्राप्त किये हैं। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश ने स्टेट आईपीए रेटिंग में उक्त सभी केटेगरी में टॉप परफॉर्मर स्टेट का स्थान हासिल किया है। किंग्सली ने कहा कि एमपीआईडीसी ने निवेश प्रोत्साहन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कदम उठाये हैं जिसके परिणामस्वरूप एमपीआईडीसी ने पूरे देश में लीडिंग इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एजेन्सी के रूप में अपना स्थान बनाया है। रिपोर्ट में निवेश प्रोत्साहन के लिये राज्य द्वारा उठाये गये कदमों तथा दूरदर्शी नीतियों की भी सराहना की गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved