
बिहार के बेतिया से एक दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। शादी के महज सात दिन बाद ही नवविवाहिता पत्नी ने घर में साथ सो रहे पति की गला रेत कर हत्या कर दी। हत्या के बाद घर के कमरे में ही महिला कई घंटे तक बैठी रही। नवविवाहिता ने अपने पति को क्यों मारा? इसका कारण पता नहीं चल पाया है। घटना बैरिया थाना क्षेत्र के मलाही टोला गांव में शनिवार की रात घर में घटी है, जहां श्यामजी साह (22) की धारदार हथियार से काट कर हत्या की गई।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। रविवार सुबह नवविवाहिता धृति घर से भागने की कोशिश कर रही थी, तभी परिवार वालों की उस पर नजर पड़ गई। संदेह होने पर लोगों ने घर में जाकर देखा तो श्याम जी का शव पडा था। तब लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने लडकी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ताकि असली कारणों का पता चल सके। शादी के महज सात दिनों के अन्दर हुई इस घटना से हर कोई सन्न हैं और इलाके में सनसनी फैल गई है। सबसे अहम सवाल है कि आखिर लडकी ने ऐसा कदम क्यों उठाया? इसका जवाब लडकी से पुलिस वाले भी पूछ रहें हैं। लेकिन वो कुछ नहीं बता रही है। पुलिस को हत्या में प्रयुक्त हथियार अभी तक नहीं मिला है, जिसके बारे में भी पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved