img-fluid

केजरीवाल खुद तारीख और स्थान तय करें भाजपा बताएगी कृषि कानून के लाभ: गुप्ता

December 28, 2020

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के तीन नए कृषि के बिल उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने एक बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी है कि अगर वह आज किसी काम की व्यस्तता के चलते नहीं आ सकें हैं तो अपनी सुविधानुसार समय और स्थान बता दें हम वहां आकर आपको तीन नए कृषि कानून के फायदे समझा देंगे।

प्रदेश अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि दूसरे राज्यों में जाकर मुख्यमंत्री केजरीवाल कहते फिरते हैं कि कृषि कानून क्या, उसके क्या लाभ हैं और जब आज उनको यह समझाने के लिए बुलाया, तो आए नहीं। उन्होंने कहा कि 23 नवम्बर को केजरीवाल ने तीनों कृषि कानून में से एक कानून को नोटिफाई किया था, और अब इन कानूनों का विरोध कर खुद को किसान हितैषी साबित करने की कोशिश कर रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं विस्तार में बताया है कि नए कृषि कानूनों से न न्यूनतम समर्थन मूल्य की व्यवस्था खत्म होगी, न ही मंडी व्यवस्था खत्म होगी, और न ही किसानों को जमीन चले जाने का खतरा होगा।

सांसद तिवारी ने कहा कि केजरीवाल कह रहे हैं की कृषि कानून के क्या फायदे हैं यह भाजपा समझाएं इसलिए हमने उन्हें आवास पर आमंत्रित किया लेकिन वह नहीं आए। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पूर्व ही निगम के तीनों महापौर और पार्षद मुख्यमंत्री के दरवाजे के बाहर कई दिन रहे लेकिन मुख्यमंत्री केजरीवाल घर से बाहर निकल कर उनसे मिलने तक नहीं आए। उन्होंने कहा कि हमने माननीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी द्वारा लिखित पत्रक के माध्यम से तीनों कृषि कानूनों की जानकारी लोगों तक पहुंचाई है, जिसमें स्पष्ट रूप से विपक्ष द्वारा फैलाया जा रहा छूट और उसका सच लिखा गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • कृषि कानूनों का समर्थन करने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी विदेश रवाना हुए

    Mon Dec 28 , 2020
    नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन (Farmers Protest ) का समर्थन करने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) विदेश रवाना हो गए। उन्होंने 27 दिसंबर की सुबह कतर एयरलाइंस की फ्लाइट पकड़ी, सूत्रों के मुताबिक वह इटली की यात्रा के लिए रवाना हुए हैं। बता दें कि राहुल गांधी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved