img-fluid

पाकिस्‍तान में पहुंचा कोरोना वायरस का खतरनाक स्‍ट्रेन, इमरान खान की बढ़ी टेंशन

December 29, 2020

इस्‍लामाबाद। ब्रिटेन से शुरू हुआ कोरोना वायरस का नया स्‍ट्रेन अब पाकिस्‍तान पहुंच गया है। सिंध प्रांत के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने कहा है कि ब्रिटेन से लौटे 12 लोगों के नमूने की जांच की गई जिसमें से पहले चरण में 6 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें से तीन लोगों को कोरोना वायरस का नया स्‍ट्रेन पाया गया है। नमूनों की जांच के दौरान जीन के स्‍वरूप से पता चला है क‍ि ब्रिटेन के नए कोरोना स्‍ट्रेन से 95 फीसदी मेल खा रहा है।

सिंध के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की प्रवक्‍ता मीरन यूसूफ ने कहा कि इन नमूनों की अब अगले चरण की जांच की जाएगी। उन्‍होंने कहा कि इन लोगों के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है और उन्‍हें अलग-थलग रखा जा रहा है। इससे पहले शनिवार को विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने ट्वीट करके बताया कि वह ब्रिटेन की सरकार के साथ कोरोना के नए स्‍ट्रेन को लेकर संपर्क में है।

कोरोना वायरस के नए स्‍ट्रेन की पहचान सितंबर महीने में दक्षिणी-पश्चिमी इंग्‍लैंड में की गई थी। उसके बाद से यह पूरी दुनिया में धीरे-धीरे फैल रहा है। इससे पहले भारत में भी ब्रिटेन से लौटने वाले छह मरीज म्यूटेंट कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं इनके संपर्क में आए करीबियों को भी क्वारंटीन कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कोरोना का नया स्ट्रेन काफी संक्रामक है। इसने कोरोना प्रभावित इलाकों में नए केस में 300 फीसदी तक इजाफा किया है।

Share:

  • पत्नी ट्विंकल के जन्मदिन पर अक्षय ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर

    Tue Dec 29 , 2020
    बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार Akshay Kumar की पत्नी व अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) का आज जन्मदिन है । इस खास मौके पर अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बहुत ही खूबसूरत तस्वीर फैंस के साथ साझा की है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved