वाशिंगटन। डोनाल्ड ट्रम्प की छोटी बेटी टिफनी ट्रम्प ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में अपने पिता राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यकाल के आखिरी दिन माइकल बुलोस से सगाई की। इस बात की जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करके दी। माइकल बुलोस के साथ फोटो शेयर करते हुए टिफनी ट्रम्प ने लिखा, ‘व्हाइट हाउस में ऐतिहासिक अवसरों का जश्न मनाने और अपने परिवार के साथ यहां रहना एक सम्मान है, लेकिन मेरे मंगेतर माइकल के साथ सगाई से ज्यादा खास नहीं है।’
नाइजीरिया के लागोस से शुरुआती पढ़ाई करने के बाद उन्होंने अपना ग्रेजुएशन लंदन से किया है। लंदन में ही माइकल और टिफनी की पहली मुलाकात हुई थी। ट्रम्प के 5 बच्चे हैं। ट्रम्प की मौजूदा पत्नी मेलानिया ट्रम्प से 14 साल का बेटा बैरन है, जबकि पूर्व पत्नी इवाना ट्रम्प से डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर (43), इवांका (39) और एरिक ( 37) तीन बच्चे हैं। एजेंसी/हिस
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved