img-fluid

ZTE Blade X1 5G स्‍मार्टफोन 48 मेगापिक्सल कैमरें के साथ लांच, जानें खासियत

January 27, 2021


ZTE Blade X1 5G स्मार्टफोन को अमेरिका में 5जी स्मार्टफोन के रूप में दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया गया है। फोन में तीन किनारों पर स्लिम बेजल्स दिए गए हैं, जबकि निचले हिस्से का बेजल थोड़ा मोटा है। फोन के पिछले हिस्से पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, वहीं सेल्फी के लिए होल-पंच कटआउट दिया गया है। ज़ेडटीई ब्लेड एक्स1 5जी फोन में सिंगल रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन दिया गया है। कलर ऑप्शन में आपको केवल एक ही विकल्प मिलने वाला है। फोन के किनारे घुमावदार है, जो कि फोन इस्तेमाल करने में काफी अरामदायक महसूस होगा।

ZTE Blade X1 5G स्‍मार्टफोन फीचर्स:
ज़ेडटीई ब्लेड एक्स1 5जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है, और इसमें 6.5 इंच फुल-एचडी+ (2,340×1,080 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ 19.5:9 आस्पेक्च रेशियो और 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में होल-पंच कटआउट मौजूद है, जो कि स्क्रीन के ऊपरी बायीं ओर स्थित है। इसके अलावा फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के साथ 2 टीबी बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए ज़ेडटीई ब्लेड एक्स1 5जी स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का ही चौथा कैमरा है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।


ज़ेडटीई ब्लेड एक्स1 5जी स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी विकल्प सब 6 गीगाहर्ट्ज़ 5जी, एटीई, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सेंसर्स में एक्सेलेरोमीटर, जायरोसेंसर, एनएफसी और एंबियंट लाइट सेंसर मौजूद है। इसके अलावा इस फोन के बैक पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है और इसमें क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 164x76x9.2mm और भार 190 ग्राम है।

ZTE Blade X1 स्‍मार्टफोन कीमत
ZTE Blade X1 5G की कीमत अमेरिका में $384 (लगभग 28000 रुपये) है, जिसे Visible के माध्यम से खरीदा जा सकता है। यह सिंगल मिडनाइट कलर में खरीद के लिए उपलब्ध है, कॉन्फिग्रेशन की बात करें तो आपको 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलता है। यह फोन फिलहाल अमेरिका में पेश किया गया है, हालांकि इसके अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है।

Share:

  • Samsung Galaxy A02 स्‍मार्टफोन 5,000 mAh की दमदार बैटरी के साथ लांच

    Wed Jan 27 , 2021
    आज के इस युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में एक से बढकर एक स्‍मार्टफोन लांच हो रहें हैं । Samsung Galaxy A02 स्मार्टफोन को 6.5 इंच इनफिनिटी-वी डिस्प्ले और 5,000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन थाईलैंड की Samsung वेबसाइट पर लिस्ट है। Samsung Galaxy A02 में मीडियाटेक MT6739 क्वाड […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved