img-fluid

जमीन के भाव पांच से 10 फीसदी बढ़ाने की तैयारी

January 29, 2021

  • उप जिला मूल्यांकन समिति की बैठक कल

भोपाल। प्रदेश सरकार ने कोरोना काल में मंदी की मार झेल रहे रियल स्टेट कारोबार को उबारने के लिए भोपाल सहित प्रदेशभर के शहरी क्षेत्रों की संपत्तियों (जमीन, मकान, प्लॉट व फ्लैट) की रजिस्ट्रियों पर 2 प्रतिशत नगरीय निकाय शुल्क की छूट दी थी। इससे राज्य सरकार को 2019 के मुकाबले 48 फीसदी अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है। अब प्रदेश के सभी जिलों में जमीनों के दाम बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए उप जिला मूल्यांकन समिति के जरिए प्रस्ताव मंगवाएं गए है। 30 जनवरी को होने वाली उप जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा। इधर, भोपाल की 30 से अधिक लोकेशनों में पांच से 10 फीसदी दाम बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। यह दाम केवल उन्हीं क्षेत्रों या कॉलोनियों में बढ़ाए जाएंगे, जहां कलेक्टर गाइडलाइन से बढ़े हुए दाम पर रजिस्ट्रियां हुई है। इसमें बीडीए, हाउसिंग बोर्ड सहित अन्य कॉलोनियां शामिल हैं। कलेक्टर गाइडलाइन से अधिक दामों पर रजिस्ट्रियां होने के कारण इन क्षेत्रों में जमीनों के दाम बढ़ाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है।

बाबडिय़ाकलां व खजूरीकलां में बढ़े 10 फीसदी दाम
पंजीयन विभाग के अनुसार खजूरीकलां में कलेक्टर गाइडलाइन से 88 फीसदी अधिक दाम पर सबसे ज्यादा रजिस्ट्रियां हुई है। यहां करीब 213 रजिस्ट्रियां बढ़े हुए दाम पर हुई हैं। वर्तमान में इस क्षेत्र में कलेक्टर गाइडलाइन के मुताबिक दाम 9600 स्र्पये प्रति वर्गमीटर है। ऐसे में 10 फीसदी दाम बढ़ाए जाने पर यहां 10,500 रूपए प्रति वर्गमीटर दाम किए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसी तरह एयरोसिटी, बावडिय़ाकलां, विशनखेड़ी, बड़वई स्थित बीडीए के प्रोजेक्ट्स संचालित हो रहे है। यहां भी दाम बढ़ाए जाने की तैयारी है। यहां वर्तमान में 12800 रूपए प्रतिवर्गमीटर के हिसाब से रजिस्ट्री की जाती है। 10 फीसदी दाम बढ़ाने के बाद यहां अब 14100 रूपए प्रतिवर्गमीटर के हिसाब से रजिस्ट्री होने की संभावना है।

Share:

  • दिल्ली पुलिस की तीन यूनिट करेगी ट्रैक्टर रैली उपद्रव की जांच, ऐसे करेगी हिंसा के आरोपियों की पहचान

    Fri Jan 29 , 2021
    नई दिल्ली । गणतंत्र दिवस पर लाल किला सहित दिल्ली के विभिन्न जगहों पर हुए उपद्रव की जांच में दिल्ली पुलिस की तीन यूनिट लगाई गई हैं। राजद्रोह और साजिश की जांच स्पेशल सेल की लोधी कॉलोनी यूनिट करेगी। वहीं गंभीर नौ मामलों की जांच क्राइम ब्रांच को दी गई है, जबकि अन्य मामलों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved