img-fluid

Singer Guru Randhawa बोले जिससे सगाई करनी उसी ने बधाई दे दी..

February 04, 2021

जाबी सिंगर गुरु रंधावा (Singer Guru Randhawa) की सगाई की चर्चाएं पिछले दिनों चल रही थीं, लेकिन उन्होंने इसे खारिज करते हुए अपना दर्द बयां किया है। गुरु रंधावा ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में शादी के सवाल पर मजाकिया अंदाज में कहा कि इन अफवाहों पर मुझे उस लड़की ने भी सगाई की बधाई दे दी, जिससे मैं शादी करना चाहता था। सगाई के सवाल पर गुरु रंधावा ने कहा, ‘यह मेरे को खुद नहीं पता चला, मैंने पोस्ट डाली, ‘नया साल नई शुरुआत।



इस पर गुरु रंधावा Guru Randhawa ने हंसते हुए कहा कि मैंने जब अपने गाने ‘मेहंदी वाले हाथ’ को शेयर किया था तो लोग कहने लगे कि शायद मेरी रिलेशनशिप खत्म हुई है। नई शुरुआत वाले संदेश को लेकर गुरु रंधावा ने कहा, ‘मेरा भी दिल टूटा, जब मुझे कॉल आने शुरू हुए। मेरा भी तो कहीं था न तीर निशाने वाला, उन्हीं की कॉल आ गई और बधाई दी। मैंने कहा काम खराब हो गया, गलत लग गया तीर। दरअसल नए साल के मौके पर गुरु रंधावा ने एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में वह एक लड़की का हाथ पकड़े नजर आ रहे थे, लेकिन लड़की का चेहरा नहीं दिखा था।

इस पर लोग कयास लगा रहे थे कि शायद गुरु रंधावा की सगाई हो गई है। हालांकि बाद में यह बात सामने आई कि उन्होंने संजना सांघी का हाथ पकड़ रखा था और नई शुरुआत का अर्थ नए म्यूजिक वीडियो मेहंदी वाले हाथ से था। खुद गुरु रंधावों ने कयासों पर विराम लगाते हुए एक और ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था, ‘नया साल, नया गाना। संजना सांघी के साथ।’

गुरु रंधावा ( Guru Randhawa) को उनके लोकप्रिय गानों पटोला, हाई रेटेड गबरू, सूट सूट, इशारे तेरे, बनजा तू मेरी रानी और लगदी लाहौर दी के लिए जाना जाता है। बीते कुछ सालों में गुरु रंधावा ने तेजी से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है।

Share:

  • Kisan Andolan: Johar, Akshay, Ajay समेत इन सितारों ने दिया जवाब

    Thu Feb 4 , 2021
    मुंबई। देश में चल किसान आंदोलन (Farmers movement) की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है और अब इस आंदोलन को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी तेज हो गई हैं। इस आंदोलन को लेकर देश-विदेश के कई बड़े सेलिब्रिटी भी खुलकर अपनी राय रख रहे हैं। कुछ लोग इस आंदोलन के विपक्ष है तो कुछ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved