
इंदौर। राजबाड़ा और उसके आसपास के क्षेत्र में यातायात की समस्या को लेकर सराफा व्यापारी पहल करने जा रहे हैं। व्यापारियों ने बाजार में तो व्यापारियों के वाहन लाने पर रोक लगा दी है, लेकिन ग्राहक सराफा बाजार तक कैसे पहुंचे, इसको लेकर अब योजना बनाई जाएगी।
सराफा, आड़ा बाजार, कपड़ा मार्केट, खजूरी बाजार और इससे लगे अन्य बाजारों में ट्राफिक जाम की समस्या आम है। इसको लेकर अब ग्राहक इन परंपरागत बाजारों से दूर होते जा रहे हैं। सराफा में पिछले दिनों हुए कायाकल्प के बाद भी समस्या हल नहीं हुई है। व्यापारी तो अपने वाहन बाजार में नहीं ला रहे हैं, लेकिन ग्राहकों के वाहन भी बाजार तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इसको लेकर सराफा व्यापारियों का कहना है कि राजबाड़ा से लेकर सराफा तक आने का रास्ता पूरा जाम रहता है। यहां सडक़ों पर ही ठेले और सामान बेचने वाले इतनी बड़ी संख्या में आ जाते हैं कि पूरी सडक़ ही बंद हो जाती है, जबकि यातायात पुलिस और थाने की पुलिस की ड्यूटी यहां लगाई जाती है, लेकिन वे भी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते हैं और नो एंट्री में भी वाहन घुस जाते हैं।