
इंदौर के लिए और एक गौरव की बात… देश में चौथा प्रबंध संस्थान बना
इंदौर। यह इंदौर के लिए गौरव की बात है कि यहां स्थित आईआईएम को एसटी रैंकिंग के शीर्ष 100 बिजनेस स्कूलों में शामिल किया गया है। देश का चौथा आईआईएम तो इंदौर है ही, वहीं फुल टाइम ग्लोबल एमबीए प्रोग्राम-2021 में अपने फ्लेगशिप वन ईयर फुल टाइम रेसीडेंशियल पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम फॉर एग्जीक्यूटिव्स के लिए 94वीं रैंक हासिल की है।
इंदौर आईआईएम के निदेशक प्रो. हिमांशु राय ने बताया कि हम शीर्ष-100 एफटी रैंकिंग में स्थान प्राप्त करने वाले अब देश के चौथे आईआईएम बन चुके हैं। आईआईएम यह प्रोग्राम लॉन्च करने वाला देश का पहला आईआईएम है, जो कि विशेष रूप से अनुभवी-पेशेवरों और कार्यकारियों के लिए तैयार किया गया है, ताकि वे प्रबंधकीय संगठनों के लिए ज्ञान, कौशल और क्षमताओं में कुशलता हासिल कर सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved