img-fluid

सूखीसेवनिया: राजधानी में बैंक के अंदर सेंधमारी का प्रयास

February 19, 2021

भोपाल। सूखीसेवनिया इलाके में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में कल देर रात दो नकाबपोश बदमाशों ने खिड़की ग्रील तोड़ी और अंदर घुस गए। इतना ही नहीं बदमाश लॉकर तक पहुंचने में कामयाब भी हो गए, लेकिन वह उसे तोड़ नहीं सके। पूरा घटनाक्रम बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। सब इंस्पेक्टर स्वाती गोदरे के मुताबिक ग्राम चोपड़ा कला में पीएनबी की ब्रांच है। कल सुबह बैंक के कर्मचारी महेंद्र बनोदी पहुंचे तो देखा कि दीवार में लगी खिड़की की ग्रील टूटी हुई है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। घटना की खबर लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे देखे तो पता चला कि दो नकाबपोश बदमाश खिड़की की ग्रील तोड़कर अंदर घुसे। वह स्ट्रांग रूम में रखे लॉकर तक पहुंच भी गए, लेकिन वह उसे तोडऩे में कामयाब नहीं हो सके। जब वह वारदात को अंजाम नहीं दे सके तो भाग गए। अब पुलिस फु टेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। साथ ही पुलिस चौराहों पर लगे निजी और सरकारी कैमरों के फु टेज भी देख रही है। हालांकि पुलिस को अभी तक कोई सफ लता हाथ नहीं लग सकी है। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी।

Share:

  • ऐशबाग : मदरसे में हाफिज ने नाबालिग से किया कुकृत्य

    Fri Feb 19 , 2021
    भोपाल। ऐशबाग थाना क्षेत्र के बड़ा चंबल क्षेत्र में स्थित एक मदरसे में पढ़ाने वाले हाफिज द्वारा उसी मदरसे में पढऩे वाले 13 साल के छात्र के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने का मामला सामने आया है। दो दिन पीडि़त बच्चे के साथ गलत कार्य हुआ, इसके बाद कल दोपहर वह मदरसे से भागकर घर पहुंचा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved