
मुंबई। बीएसई का सेंसेक्स सात अंकों की तेजी के साथ 49,751.41 +7.09 और निफ्टी 32.10 अंकों की बढ़त के साथ 14,707.80 के स्तर पर बंद हुआ। आज सुबह रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एलएंडटी जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी के दम पर मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से अधिक चढ़ गया। एनएसई निफ्टी 81.50 अंक यानी 0.56 प्रतिशत बढ़कर 14,757.20 अंक पर पहुंच गया था।
सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी, एलएंडटी, सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, टीसीएस, आईटीसी और इंडसइंड बैंक जैसी कंपनियां रहीं। वहीं, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, मारुति और एशियन पेंट्स लाल निशान पर बंद हुआ।
देश में कोरोना के बढ़ते मामले का असर सोमवार को शेयर बाजारों पर देखने को मिला। निवेशकों के बीच घबराहट बढ़ने से सेंसेक्स 1145 अंक लुढ़ककर 50 हजार अंक से नीचे 49744 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 306 अंक फिसल कर 14675.70 अंक पर आ गया।
आनंद राठी के इक्विटी शोध (बुनियादी) प्रमुख नरेंद्र सोलंकी ने कहा, एशियाई बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच भारतीय बाजार भी स्थिर रुख के साथ खुले। हालांकि, दोपहर के कारोबार में बाजार नीचे आए। कोविड-19 के मामले बढ़ने की चिंता तथा इसका आर्थिक प्रभाव पूर्व के अनुमान से कहीं अधिक रहने की आशंका से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। इसके चलते बाजार में बिकवाली हावी हो गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved