
कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया है कि आगामी सात मार्च को कोलकाता के सबसे बड़े ब्रिगेड परेड मैदान में होने वाली पीएम नरेन्द्र मोदी की जनसभा भारत की सबसे बड़ी सभा होने जा रही है।
सेना के पूर्वी कमान के अधीनस्थ इस मैदान में भाजपा की प्रस्तावित जनसभा के बारे में पूछे जाने पर विजयवर्गीय ने कहा कि इसकी सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं। इसमें भारी भीड़ होगी। उन्होंने कहा कि यह न केवल बंगाल बल्कि पूरे देश की सबसे बड़ी सभा होने जा रही है।
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी की ब्रिगेड परेड सभा में कम से कम 10 से 15 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का दावा भाजपा कर रही है। उसके पहले आड 28 फरवरी को ब्रिगेड परेड मैदान में माकपा-कांग्रेस गठबंधन की जनसभा होगी। माना जा रहा है कि चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस समेत बाकी सभी राजनीतिक पार्टियां शक्ति प्रदर्शन में पीछे नहीं रहना चाहती। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved