img-fluid

Matteo Pelicon ranking series में बजरंग पूनिया ने जीता स्वर्ण

March 08, 2021

नई दिल्ली। भारतीय पहलवान (Indian Wrestler) बजरंग पूनिया (Bajrang Poonia ) ने इटली में चल रही मैटियो पेलिकोन रैंकिंग सीरीज (Matteo Pelicon ranking series) में स्वर्ण पदक (Gold Madel) जीतकर अपने भार वर्ग रैंकिंग में फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। बजरंग 65 किग्रा के फाइनल में मंगोलिया के तुल्गा तुमूर ओचिर के खिलाफ अंतिम क्षणों तक 0-2 से पीछे चल रहे थे लेकिन आखिरी 30 सेकेंड में उन्होंने दो अंक लेकर स्कोर बराबर कर दिया।


रविवार को हुए इस मुकाबले में भारतीय पहलवान ने आखिरी अंक बनाया था और इस आधार पर उन्हें विजेता घोषित किया गया। बजरंग ने पिछले साल अमेरिका के जॉर्डन ओलिवर को फाइनल में हराकर टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता था। बजरंग इस प्रतियोगिता से पहले अपने वजन वर्ग की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर थे लेकिन यहां 14 अंक हासिल कर वह शीर्ष पर पहुंच गए। ताजा रैंकिंग केवल इस टूर्नामेंट के परिणाम पर आधारित है और इसलिए स्वर्ण पदक जीतने वाला पहलवान नंबर एक रैंकिंग हासिल कर रहा है।

बजरंग ने सेमीफाइनल में अमेरिका के जोसफ क्रिस्टोफर को 6-3 के अंतर से हराया था, जबकि क्वार्टरफाइनल में उन्होंने तुर्की के सेलिम कोज़ान को।7-0 से शिकस्त दी थी। बता दें कि बजरंग से पहले रविवार को महिलाओं के 53 किलो भार वर्ग के फाइनल में विनेश फोगाट ने कनाडा की डियाना मैरी हेलेन वीकर को 4-0 से हरा कर स्वर्ण पदक जीता था। जबकि 57 किलो भार वर्ग में सरिता मोर ने रजत पदक जीता था।

Share:

  • कांग्रेस विधायक करने लगीं CM नीतीश की तारीफ, RJD में मच गई खलबली!

    Mon Mar 8 , 2021
    पटना। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विधानसभा का नजारा बदला-बदला सा दिख रहा था। सदन की कार्यवाही में महिलाओं को मौका पहले दिया जा रहा था। महिला विधायक बारी-बारी से अपनी बातों को कह रही थीं। सत्ता पक्ष की महिला विधायक नितीश कुमार और एनडीए सरकार की गुणगान में लगीं थीं तो विपक्ष में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved