img-fluid

एमएमयू अलीगढ़ को शंघाई रैंकिंग में मिला चौथा स्थान

March 31, 2021

अलीगढ़ । राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की कई रैंकिंग (Ranking) में अपना नाम दर्ज कराने वाली अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) ने अब एक और सफलता अपने नाम दर्ज की है। हाल ही में जारी की गई विश्वविद्यालयों की अकादमिक रैंकिंग (ARWU-2020) में एएमयू अलीगढ़ को चौथा स्थान हासिल हुआ है।

‘शंघाई रैंकिंग 2020’ (Shanghai rankings 2020) के नाम से जाने जानी वाली इस रैंकिंग में एएमयू अलीगढ़ को सभी विश्वविद्यालयों की 801-900 रैंकिंग के ब्रैकेट में रखा गया है। एएमयू अलीगढ़ से पूर्व रैकिंग में जिन भारतीय विश्वविद्यालयों को स्थान मिला है उनमें क्रमशः कलकत्ता विश्वविद्यालय (University of Calcutta), दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) शामिल हैं। भारतीय शिक्षण संस्थानों की ओवरऑल रैंकिंग में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस को पहला, आईआईटी मद्रास को दूसरा और कलकत्ता विश्वविद्यालय को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। दिल्ली विश्वविद्यालय को चौथा, आईआईटी दिल्ली को पांचवां, आईआईटी खड़गपुर को छठवां, जेएनयू को सातवां, एएमयू को आठवां, वीआईटी को नौवां और एम्स दिल्ली को दसवां स्थान प्राप्त हुआ है।


एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने इस उपलब्धि के लिए विश्वविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों को बधाई दी है। एएमयू रैंकिंग समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर एम सालिम बेग ने कहा कि शंघाई रैंकिंग-2020 ने देश के कई शीर्ष विश्वविद्यालयों की तुलना में एएमयू को बेहतर स्थान दिया है और यह एएमयू बिरादरी के लिए संतुष्टि की बात है।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में स्थित यह केंद्रीय विश्वविद्यालय सीएए को लेकर हुए प्रदर्शनों और हंगामों के दौरान भी काफी चर्चा में रहा था। उसके बाद कोरोना महामारी ने भी दुनिया की तमाम शिक्षण संस्थाओं के साथ-साथ इस पर भी असर डाला। इसके बावजूद इस रैंकिंग में मुकाम हासिल करना यूनिवर्सिटी के लिए सुखद है।

Share:

  • Antigua Test: पहली पारी में वेस्टइंडीज ने बनाए 354 रन, श्रीलंका के 136 रन पर गिरे 3 विकेट

    Wed Mar 31 , 2021
    एंटीगुआ। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच (Second Test match against West Indies) के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर श्रीलंका (Sri Lanka) ने तीन विकेट पर 136 रन बना लिए हैं। दिनेश चांदीमल 34 और धनंजय डी सिल्वा 23 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज (West Indies) ने अपनी पहली पारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved