
•जनप्रतिनिधियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में सीएम को 5 दिन का लॉक डाउन बढ़ाने का सुझाव दिया
इंदौर।शहर में कोरोना संक्रमण (Corona Virus)की चेन तोड़ने के लिए 2 दिन लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) को अब 5 दिन के लिए और बढ़ाया जा सकता है।
आज सुबह जनप्रतिनिधियों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing )में मुख्यमंत्री (Chief Minister) को यह सुझाव दिया गया है।जिस पर सहमति होने की संभावना है। कलेक्टर कार्यालय (Collector Office) में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मंत्री तुलसी सिलावट(Tulsi Silawat) , उषा ठाकुर, विधायक आकाश विजयवर्गीय, (Akash Vijayvargiy) मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया, पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा, सुदर्शन गुप्ता, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, मधु वर्मा और भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण मुरारी मोघे सहित कलेक्टर मनीष सिंह शामिल थे।
इन्हें रहेगी छूट
लॉक डाउन के दौरान सुबह 3 घण्टे दूध, राशन, किराना और सब्जी दुकान को छूट रहेगी। वहीं शहरी सीमा के बाहर के कारखाने और फैक्ट्रियों के मजदूरों तथा कर्मचारियों की आवाजाही रहेगी। साथ ही सुझाव दिया है कि ऑनलाइन फूड पैकेट की व्यवस्था जारी रहे, ताकि स्टूडेंट्स को परेशानी न हो।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved