
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा और टीएमसी के बीच रण जारी है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल के बर्धमान में रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी की बौखलाहट हर दिन के साथ बढ़ती जा रही है। पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल के लोगों ने शुरुआती चरणों में इतने चौके-छक्के मारे की खेला करने वालों के साथ खेला हो गया। नंदीग्राम में ममता दीदी हिट विकेट हो गई हैं और बंगाल में उनकी पारी खत्म हो गई है।
कोच बिहार की घटना पर पीएम मोदी का बयान
पीएम मोदी ने कोच बिहार की घटना पर कहा है कि जिन लोगों की मौत हुई, वो भी बंगाल के लोग थे। लेकिन ममता की नीतियों ने कितनी मां के बेटे छीन लिए, यही दीदी की नीतियों की असलियत है। दीदी के गुंडों ने एक बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीटा था, जिनकी बाद में मृत्यु हो गई थी।
बिहार के एक जवान की बंगाल में हुई मौत पर पीएम मोदी ने कहा कि बीते दिनों बंगाल में पुलिस अफसर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई, जब मां को ये खबर मिली तो उनकी भी जान चली गई। क्या पुलिस अफसर की मां दीदी के लिए मां नहीं थी।
रैली में पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी बंगाल में 100 का आंकड़ा पार कर चुकी है, एक बार बंगाल से टीएमसी गई तो उसकी वापसी नहीं होगी। ममता दीदी के लोग बंगाल के SC लोगों को गालियां दे रहे हैं, टीएमसी के लोग उन्हें भिखारी कह रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि SC समाज के खिलाफ ऐसा बयान ममता दीदी की मर्जी के बिना कोई नहीं दे सकता है।
ममता बनर्जी पर बरसे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने एक बार फिर ममता पर निशाना साधा और कहा कि दीदी को ये क्या हो गया। दीदी के करीबी अब बीजेपी को वोट देने वालों को बाहर फेंकने की बात करते हैं। ममता दीदी अब केंद्रीय वाहिनी के खिलाफ अपने कार्यकर्ताओं को भड़का रही है। अगर ममता दीदी को गाली देनी है, तो मुझे गाली दीजिए।
पीएम मोदी ने कहा कि ममता दीदी ने मां-माटी-मानुष के नाम पर बंगाल पर राज किया, लेकिन अब सभा में वो ‘मोदी-मोदी-मोदी’ करती रहती हैं। दीदी के कुशासन से बंगाल का हर व्यक्ति परेशान है। बंगाल में कुछ भी काम करने के लिए टीएमसी को कटमनी देनी पड़ती है। बंगाल में बीजेपी की सरकार कटमनी कल्चर को खत्म कर देगी।
पीएम मोदी ने कहा कि 2 मई को दीदी की सरकार जाते ही बंगाल में किसानों को सम्मान निधि योजना का पैसा मिलेगा, जल मिशन योजना को लागू किया जाएगा। आपको बता दें कि बंगाल में अबतक चार चरण के लिए मतदान हो चुका है। जबकि पांचवें चरण के लिए 17 अप्रैल को मतदान होना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved