
हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व (Special importance) होता है। चैत्र पूर्णिमा हिंदू नववर्ष की प्रथम पूर्णिमा होती है। इसी पावन दिन हनुमान जी का जन्मोत्सव (Birthday) भी मनाया जाता है। इसी दिन हनुमान जी (Hanuman ji) ने माता अंजनी की कोख से जन्म लिया था। हनुमान जी का जन्मोत्सव होने से इस दिन का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है। आइए जानते हैं चैत्र पूर्णिमा तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व…
चैत्र पूर्णिमा तिथि
27 अप्रैल, 2021 दिन मंगलवार
पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ- 26 अप्रैल 2021, सोमवार, दोपहर 12 बजकर 44 मिनट से
पूर्णिमा तिथि समाप्त- 27 अप्रैल, 2021, मंगलवार, सुबह 09 बजकर 01 मिनट पर
चैत्र पूर्णिमा
चैत्र पूर्णिमा का महत्व
चैत्र पूर्णिमा ( Chaitra Purnima ) के दिन व्रत करने से कई गुना फल की प्राप्ति होती है।
इस दिन हनुमान जन्मोत्सव भी मनाया जाता है।
इस पावन दिन हनुमान जी की पूजा करने से संकटों से मुक्ति मिलती है और सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।
इस दिन भगवान विष्णु (Lord vishnu) की पूजा करने से सुख, धन और वैभव की प्राप्ति होती है
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved