टेक्‍नोलॉजी

Moto G20 स्‍मार्टफोन चार कैमरों के साथ लांच, जानें कीमत व अन्‍य फीचर्स

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोराला ने अपने Moto G20 फोन को यूरोपीय बाजार में पेश कर दिया है । इस स्मार्टफोन में Unisoc T700 SoC चिपसेट है जो कि 4जीबी रैम और Mali G52 GPU के साथ पेअर किया गया है। फोन में 128 जीबी की ऑनबोर्ड स्टोरेज है जिसको 1टीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढाया जा सकता है। इसमें क्वाड कैमरा सेटअप है जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन सेंसर है। यह स्मार्टफोन Android 11 आधारित My UX skin पर चलता है। भारत में यह स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा अभी इसके बारे में Motorola की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Moto G20 फोन कीमत
यूरोप में लॉन्च हुआ Moto G20, 4GB + 64GB और 4GB + 128GB वेरिएंट्स के साथ आता है। खबर लिखने के समय पर Motorola वेबसाइट पर दिया गया Buy Now का ऑप्शन सक्रिय नहीं रह गया था। GSMArena और 91Mobiles की रिपोर्ट के अनुसार Moto G20 का प्राइस EUR 149 (लगभग 13,500 रुपये) है। अभी तक 128 जीबी वेरिएंट की कीमत और फोन की उपलब्धता के बारे में भी कोई सूचना नहीं दी गई है।



Moto G20 फोन खास फीचर्स
Moto G20 Android 11 पर चलता है और इसमें टॉप पर My UX की स्किन दी गई है। डिस्पले की बात करें तो फोन में 6.5-inch HD+ (1,600×720 pixels) IPS LCD दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। सेल्फी कैमरा की खातिर इसमें V-shaped नॉच दी गई है। परफॉर्मेंस के लिए फोन में ऑक्टा-कोर Unisoc T700 SoC चिपसेट है और Mali G52 GPU है। जैसा कि पहले भी बताया गया है कि यह 4 जीबी रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 1 टीबी तक बढाया जा सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में USB Type-C पोर्ट, Bluetooth v5, NFC, और एक 3.5mm का हेडफोन जैक है। इसमें पानी और धूल से बचाव के लिए IP52 की रेटिंग है। फोन में रियर में माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और समर्पित गूगल असिस्टेंट बटन भी है।

Moto G20 कैमरा और बैटरी फीचर्स
बात करे कैमरा फीचर्स की तो Moto G20 फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसका 48एमपी का f/1.7 के साथ एक लेंस मेन सेंसर है जिसको सपोर्ट करते हैं तीन और लेंस। दूसरा 8 मेगापिक्सल का ultra-wide sensor है जो कि f/2.2 अपर्चर के साथ है। वहीं तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर जो कि f/2.4 लेंस के साथ है। जबकि चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है जो f/2.4 लेंस के साथ है। फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा f/2.2 लेंस के साथ दिया गया है। Moto G20 में 5,000mAh की बैटरी है और10W की चार्जिंग क्षमता है।

Share:

Next Post

देश को बदनाम करने हद तक नीचे उतरे कुछेक मीडिया संस्‍थान: विहिप

Tue Apr 27 , 2021
नई दिल्‍ली । एक तरफ कोरोना (कोविड-19) वायरस (Corona virus infection) के संक्रमण से देश का बुरा हाल है। केंद्र की मोदी सरकार (Modi government at the center) के साथ सभी राज्‍यों की सरकारें इससे मुकाबला करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहीं हैं। दूसरी तरफ मीडिया (MEDIA) के कुछ संस्‍थान ऐसे भी हैं, […]