
देवरिया। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में देवरिया (Deoria) के भागलपुर के ग्राम पंचायत कपूरी एकौना की प्रधान पद की उम्मीदवार विमला देवी (Vimla Devi) की सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान मौत (Death) हो गई, लेकिन शाम को जब चुनाव परिणाम (Election Result) आया तो उन्हें जीत मिली. विमला देवी (Vimla Devi) की मौत से गांव में मातम पसर गया है.
इसमें समाजसेवी राम मनोहर त्रिपाठी की पत्नी विमला देवी की शनिवार की रात अचानक तबीयत खराब हुई जिसके बाद अस्पताल ले जाया गया. उन्हें सांस लेने दिक्कत हो रही थी. उन्हें ऑक्सीजन दिया गया लेकिन सुबह तक उनकी स्थिति नाज़ुक बनी रही और अंत मे विमला ने दम तोड़ दिया. बता दें कि विमला देवी को 556 वोट मिले थे जबकि 348 मत पाकर सर्वप्रभा देवी दूसरे नंबर रहीं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved