img-fluid

UP के सीएम योगी आदित्यनाथ को फिर मिली जान से मारने की धमकी, अधिकारी हुए अलर्ट

May 04, 2021

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को एक बार फिर धमकी भरा मैसेज मिला है. यूपी 112 पर व्हाट्सएप नंबर (Whatsapp number) पर सीएम योगी को जान से मारने की धमकी मिली है. ये मैसेज मिलते ही सभी अधिकारियों को अलर्ट (Alart) कर दिया गया है. वहीं यूपी 112 के कमांडर ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने (Sushant Golf City Police Station) में केस दर्ज करवा दिया है. धमकी देने वाले ने कहा है कि चार दिन के अंदर मेरा जो कुछ कर सकते हो कर लो.  पुलिस की कई टीमें धमकी देने वाले की सर्विलांस की मदद से गिरफ्तारी करने में जुटी हुई है. पुलिस की कई टीमें संदिग्ध नंबर की जांच कर लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हुई है.


जानकारी के मुताबिक, बीते गुरुवार यानि 29 अप्रैल को देर शाम यूपी पुलिस के आपातकाल सेवा डायल 112 व्हाट्स एप नंबर पर किसी संदिग्ध व्यक्ति ने संदेश भेजते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने अपने धमकी भरे मेसेज में लिखा था कि वह सीएम योगी को 5 वें दिन जान से मार देगा. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है, जो सर्विलांस सेल की मदद लेकर आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश में जुट गई हैं.

बता दें कि ये पहली  बार नहीं है, जब यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली. पिछले साल मई, सितंबर और दिसंबर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी का फोन डायल-112 पर क‍िया गया है.

Share:

  • 'कोरोना चल रहा है. ये पैसा किसी काम का नहीं' ये कहते हुए पैसा फेंकता रहा ब्रिज पर खड़ा ये शख्‍स

    Tue May 4 , 2021
    अहमदाबाद। गुजरात (Gujarat) के भारूच(Bharuch) में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. यहां अंकलेश्वर (Ankleshwar) में अचानक ब्रिज पर पहुंचे एक शख्स ने अपनी जेब से पैसे निकालकर (man started throwing money)फेंकना शुरू कर दिया. लोग कुछ समझ नहीं पा रहे थे कि वह आखिर कर क्या रहा है. ये युवक पैसों को ब्रिज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved