
पहली लहर में दो भाइयों को खो चुके और खुद गंभीर स्थिति से बाहर निकले थे
इंदौर। वैक्सीनेशन (Vaccination) के दो डोज लगवाने के बाद एक भाजपा (BJP) नेता फिर से कोरोना संक्रमित (Corona infected) हो गए। यही नहीं उनके बेटा और बेटी भी संक्रमित हैं, जबकि पहली लहर में वे अपने दो भाइयों को कोरोना से खो चुके हैं।
तीन नंबर विधानसभा के भाजपा (BJP) नेता हरप्रीतसिंह बक्षी (Harpreet Singh Bakshi) पिछली लहर में भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे और लंबे समय तक इलाज कराने के बाद घर में आराम भी किया। इसी दौरान उनके दोनों बड़े भाई भी कोरोना का शिकार हो गए और उनका निधन हो गया। बक्षी इस बार फिर कोरोना मरीजों के परिजनों की व्यवस्था में लगे हुए थे,उन्होंने जांच करवाई तो वे पॉजिटिव निकले। घर में बेटा और बेटी भी पॉजिटिव हो गए, जबकि दो दिन पहले उनके भांजे का भी कोरोना से निधन हो गया। हालांकि अभी बक्षी की हालत ठीक है और उनका कहना है कि इलाज के बाद वे जल्द ही लौटेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved