img-fluid

मप्र में एक और दर्दनाक मौत, बेड नहीं मिलने से अस्‍पताल के गेट पर दम तोड़ा

May 07, 2021

रतलाम। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम मेडिकल कॉलेज (Ratlam Medical College) से फिर मानवता को तार-तार करने वाली तस्वीर सामने आई है. एक मरीज ने अस्पताल (Hospital) के गेट(Gate) पर ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ (Death) दिया, लेकिन उसे इलाज नसीब न हो सका. गेट पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड, अस्पताल में बेड फुल होने की (Bed Crisis in Hospital) बात कहकर परिजनों से उलझता रहा.



दरअसल, आलोट के पास एक गांव के रहने वाले एक शख्स की तबीयत बिगड़ गई थी. परिजन उसे लेकर रतलाम मेडिकल कॉलेज (Ratlam Medical College) पहुंचे थे, लेकिन उसे बेड नहीं मिला. मरीज गेट नंबर 2 के सामने घंटों तड़पता रहा. परिजनों के अनुसार मरीज का ऑक्सीजन लेवल लगातार गिर रहा(Oxygen Level Continuously Falling) था, वह ऑक्सीजन की मांग कर रहे थे, लेकिन किसी ने नहीं सुनी और पीड़ित की मौत हो गई.
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. मेडिकल कॉलेज के अफसरों का कहना है कि मरीज की तबीयत काफी खराब थी, हम उसे एडमिट कर रहे थे, अंदर से डॉक्टर और नर्स जैसे ही बाहर आए, तबतक उसकी मौत हो गई थी, भर्ती को एडमिट नहीं करने का सवाल ही न है, कल से हम दो डॉक्टर को तैनात करेंगे, जो वेटिंग मरीजों को देखेंगे.
इससे पहले रतलाम में एक वकील की बीच सड़क पर बाइक पर ही मौत हो गई थी. परिजन उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाने के लिए भटकते रहे, लेकिन उन्हें भी समय पर इलाज ना मिल सका. मेडिकल कॉलेज से भी उन्हें बेड फूल होने की बात कहकर एडमिट नहीं किया गया.

Share:

  • 18 घंटे काम कर रहे हैं अफसर, परिजनों की मौत के बाद भी डटे

    Fri May 7 , 2021
      स्वास्थ्य विभाग का निकम्मापन ढो रहे हैं कलेक्टर और उनके अधिनस्थ अधिकारी… 35 दिनों में किसी ने भी पूरी नींद नहीं ली इंदौर। कोरोना मरीजों के इलाज की पूरी जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की है… बेड, ऑक्सीजन, इंजेक्शन से लेकर अन्य दवाइयों की व्यवस्था इसी विभाग के अधीन आता है, लेकिन इसके निकम्मेपन को पिछले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved