img-fluid

सोनिया गांधी ने पीएम मोदी से कहा-कोरोना से लड़ने सर्वदलीय बैठक बुलाए सरकार

May 07, 2021

नयी दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) ने  PM Modi से कहा है कि कोरोना महामारी (Corona Epidemic) से देश की स्थिति अत्यंत गंभीर हो गयी है और सरकार के लिए इससे निपटना कठिन हो रहा है इसलिए हालत को नियंत्रित करने के लिए तत्काल सर्वदलीय बैठक बुलाई जानी चाहिए।

Sonia Gandhi कांग्रेस अध्यक्ष  (Congress President) ने कहा कि इस महामारी का मुकाबला सामूहिक रूप से ही किया जा सकता है इसलिए ठोस रणनीति अपनाने के लिए और सामूहिक रूप से कदम उठाने के लिए संसद की स्थाई समिति की बैठक भी बुलाई जानी चाहिए। श्रीमती गांधी ने शुक्रवार को यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कांग्रेस संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के विकराल रूप के समक्ष व्यवस्था चरमरा गई है और सरकार स्थिति से निपटने में सफल नहीं हो पा रही है।


उन्होंने कहा कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए महामारी से निपटने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई जानी चाहिए और कोरोना से कैसे मुक्ति मिले इस बारे में सब की राय ली जानी चाहिए क्योंकि महामारी से अब जो स्थिति पैदा हो गयी है उससे सामूहिक रूप से ही इस निपटा जा सकता है।

Share:

  • भोपाल और इंदौर में Remdesivir Injection की कालाबाजारी, डॉक्टर सहित 4 गिरफ्तार

    Fri May 7 , 2021
    भोपाल। कोरोना मरीज़ों (Corona patients) के जीवन रक्षक रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir) की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है। इस कालाबाजारी से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी के बाद भी यह गोरखधंधा खूब फल-फूल रहा है। भोपाल में पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक और सहायक को कालाबाज़ारी करते पकड़ा। वहीं इंदौर में नकली इंजेक्शन बेचते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved