img-fluid

इंजेक्शन-ऑक्सीजन की चोर बाजारी करने वाले 75 कालाबाजारियों को भिजवाया जेल

May 15, 2021

 

इन्दौर।  रेमडेसिविर-ऑक्सीजन के कालाबाजारियों (black marketers) को किसी कीमत पर न छोडऩेकी घोषणा मुख्यमंत्री ने की है और इंदौर सहित प्रदेशभर में इसकी जांच चल रही है। अभी तक 75 कालाबाजारियों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया गया है। इनके खिलाफ रासुका से लेकर अन्य कार्रवाई भी की जा रही है। हालांकि नगर निगम ने इनके मकान तोडऩे के निर्देश भी जारी किए थे, जिस पर हाईकोर्ट ने फटकार लगाते हुए रोक लगा दी। चोरबाजारी निवारण अधिनियम के साथ आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम के तहत भी इन आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए हैं। अब ब्लैक फंगस (black fungus ) के इंजेक्शन और दवाइयों की मारामारी के चलते इनकी भी कालाबाजारी शुरू हो गई है।


पिछले दिनों रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedisvir Injection)  बनाने की नकली फैक्ट्री के साथ ही उसके कारोबार का भी खुलासा हुआ। गुजरात में बने ये इंजेक्शन इंदौर सहित प्रदेश के कई शहरों और अन्य राज्यों में भी बेचे गए। इस रैकेट का खुलासा होने के बाद पुलिस ने सख्ती शुरू की और अभी तक 75 आरोपियों की धरपकड़ की जा चुकी है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने गत दिवस भोपाल में कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन और आवश्यक दवाओं की कालाबाजारी और मिलावट करने वालों को बख्शा नहीं जाए। ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जाए। मुख्यमंत्री चौहान के निर्देशानुसार जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के प्रकरणों में अब तक 75 व्यक्तियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई कर जेल भेजा गया है। साथ ही चोरबाजारी निवारण अधिनियम एवं आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम में भी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गृह विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के एनएसए (रासुका) प्रकरणों में इंदौर के 9, उज्जैन के 9, ग्वालियर के 4, जबलपुर के 4, शहडोल के 4, भोपाल के 2, धार के 2, मंदसौर के 1, छिन्दवाड़ा के 1 और रतलाम जिले के 1 इस प्रकार कुल 37 प्रकरण गृह विभाग ने कन्फर्म किए। इनके अलावा रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedisvir Injection)  की कालाबाजारी में इंदौर में 30 और भोपाल में 8 एनएसए आदेश संबंधित जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी किए जाकर कुल 38 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। चोरबाजारी निवारण और अत्यावश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के संबंध में जबलपुर में 2, उज्जैन में 2 और सागर में 1 तथा ऑक्सीजन (Oxygen)  की कालाबाजारी में सतना में 1 आदेश जारी कर कुल 6 आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं। एनएसए में 12 माह के लिए और चोरबाजारी निवारण अधिनियम में 6 महीने के लिए आरोपी को प्रतिबंधात्मक रूप से गिरफ्तार कर जेल में रखे जाने के प्रावधान है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देश पर गृह विभाग द्वारा रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन और अन्य आवश्यक दवाओं की कालाबाजारी करने वालों पर एनएसए में सख्त और त्वरित कार्रवाई के निर्देश कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों को दिए गए हैं।

Share:

  • कोरोना मरीजों के लिए घातक हो सकता है साइटोकाइन स्टॉर्म? आप भी जरूर जान ले क्‍या है ये आफत

    Sat May 15 , 2021
    कोरोना वायरस(Corona virus) के संक्रमण से लोगों में साइटोकाइन स्टॉर्म का खतरा बढ़ रहा है. ये एक ऐसी कंडीशन है जिसमें इंसान को कोरोना होने पर उसे ‘मल्टीपल ऑर्गेन फेलियर’ (‘Multiple organ failure’) की शिकायत हो जाती है. यानी शरीर के प्रमुख अंग काम करना बंद कर देते हैं. कई मामलों में इंसान की मौत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved