img-fluid

Tauktae का कहर : नौसेना ने तूफान में फंसे 177 लोगों को बचाया, अन्य की तलाश जारी

May 18, 2021

नई दिल्‍ली। चक्रवाती तूफान Tauktae के कारण महाराष्ट्र से लेकर गुजरात तक तबाही मची है। अलग-अलग इलाकों में तूफान के बीच आई तेज हवा और बारिश ने अपना कहर बरपाया। लेकिन इससे इतर मुंबई के पास इस तूफान के बीच समुद्र में एक नाव फंस गई थी, जिसमें करीब 273 लोग थे।

ये नाव तूफान के बीच डूब गई, जिसके बाद भारतीय नेवी ने राहत बचाव का काम शुरू किया और मंगलवार सुबह तक कुल 177 लोगों को बचा लिया है। लोगों को निकालने के काम में भारतीय नेवी लगी हुई है, आईएनएस कोच्चि, आईएनएस कोलकाता और अन्य बड़े जहाज भी मिशन में लगे हैं।


भारतीय नेवी के मुताबिक, इंडियन नेवल P8I सर्विलांस एयरक्राफ्ट की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। नेवी के हेलिकॉप्टर भी इस काम में जुटे हैं। मंगलवार को इस ऑपरेशन की गति को बढ़ाया जाएगा और सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा।

अपने रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच नेवी ने बताया कि एक बड़ी नौका (Barge 305) जिसमें 273 लोग सवार थे, वह डूब गई जिसमें से 177 को बचा लिया गया है। इसके अलावा भी एक नाव थी जो कोलाबा से कुछ दूरी पर फंस गई थी, जिसमें 137 लोग सवार थे। जिन्हें बचाने के लिए नेवी की ओर से सपोर्ट भेजा गया था

इसके अलावा नेवी का आईएनएस तलवार एक तेल निकालने वाली जगह पर नज़र बनाए हुए है, जहां 101 लोग मौजूद हैं। इन सभी को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर ले जाने की कोशिश की जा रही है। चक्रवात तूफान ताउते से मुकाबले के लिए भारतीय नेवी ने अपनी कई टीमों को तैनात किया हुआ है। करीब 11 डाइविंग टीम को तैयार रखा हुआ है, जिन्हें राज्य सरकारों की सिफारिश पर आगे भेजा जाएगा।

तूफान के कारण अगर कोई बड़ा नुकसान होता है, तो उसके लिए रिपेयर एंड रेस्क्यू टीम का गठन किया गया है। वहीं, पश्चिमी सी-बोर्ड की कई बड़ी शिप भी अलर्ट पर हैं, जो कि रेस्क्यू और रिलीफ के काम में लगेंगी। गौरतलब है कि ऑपरेशन ताउते ने महाराष्ट्र में बीते दिन दस्तक दी थी, यहां करीब 6 लोगों की जान चली गई है। जबकि देर रात को ये तूफान गुजरात पहुंचा, वहां पर भी नुकसान दर्ज किया गया है। मुंबई में बीते दिन तेज़ हवाओं के बाद बारिश हुई, तो वहीं गुजरात, दमन-दीव के तटीय इलाकों में भी ऐसा ही असर दिखा।

Share:

  • इंदौर के 5 गांवों में ही कई हॉट स्पॉट

    Tue May 18 , 2021
      एक ही तहसील की 75 पंचायतों में 2188 पॉजिटिव…एक्टिव मरीज 1159 मांगलिया, कुड़ाना, पालिया, कायस्थखेड़ी व बुढ़ानिया पंथ हॉट स्पॉट ग्रामीणों की जागरूकता के चलते अब मरीजों की संख्या पर नियंत्रण इंदौर संतोष मिश्र।  शहर की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों (Rural areas) में कोरोना मरीजों (Corona patients) की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सांवेर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved