img-fluid

बदल गए SBI से कैश निकालने के नियम, अब रोजाना निकाल सकेंगे इतने रुपये

May 29, 2021

कोरोना के इस टेंशन भरे माहौल में ग्राहकों को राहत देने के लिए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI-State Bank of India) ने बड़ा कदम उठाया है। बैंक एक दिन में खाते से कैश निकालने की सीमा को बढ़ा दिया है। नए नियमों के मुताबिक, आप अपने पड़ोस वाली ब्रांच (होम ब्रांच को छोड़कर) से खुद जाकर विड्रॉल फॉर्म से 25000 रुपये तक एक दिन में निकाल सकते है। खाते से पैसा निकालने के लिए फॉर्म मिलता है जिसे विड्रॉल फॉर्म कहते है। ये फॉर्म बैंक की शाखा से ही मिलता है।

SBI में कैश के निकालने के नए नियम
(1) बैंक की ओर से जारी जानकारी में बताया गया है कि ग्राहक अपने सेविंग खाते से दूसरी ब्रांच में जाकर विड्राल फॉर्म के जरिए 25 हजार रुपये तक निकाल सकते है।
(2) चेक के जरिए अब दूसरी ब्रांच से 1 लाख रुपये तक निकाले जा सकते है।
(3) थर्ड पार्टी (जिसको चेक जारी किया है) कैश निकालने की सीमा बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गई है।

नए नियमों में बदलाव कब से और कब तक रहेगा लागू : SBI ने नए नियमों को तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया है। ये नियम 30 सितंबर 2021 तक लागू रहेंगे।

नए नियमों के लिए शर्तें लागू : कैश निकालने के नए नियमों के साथ बैंक ने शर्तें भी लागू की है। बैंक की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि थर्ड पार्टी विड्रॉल फॉर्म के जरिए कैश नहीं निकाल सकता है। इसके अलावा थर्ड पार्टी के केवाईसी डॉक्युमेंट भी जरूरी है।

SBI ने नियमों को आसान क्यों किया : बैंकिंग एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बैंक ने शाखाओं में कई बदलाव किए है। अब सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खुलती है। साथ ही, बैंक अपने 50 फीसदी स्टाफ सदस्यों के साथ काम कर रहा है। ऐसे में ग्राहकों को कई परेशानियां हो रही थी। इसीलिए SBI ने अपने ग्राहकों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कैश निकालने के नियमों को बदला है। ताकि, कम समय में ज्यादा काम हो सके।

ATM से कैश निकालने के नए नियम : SBI एक महीने में अपने नियमित बचत खाताधारकों को 8 मुफ्त लेनदेन की सुविधा देता है। इसमें 5 SBI एटीएम और 3 दूसरे बैंक के एटीएम की ट्रांजैक्शन शामिल हैं। गैर-मेट्रो शहरों में 10 मुफ्त एटीएम ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलती है, इसमें 5 लेनदेन SBI से किए जा सकते हैं, जबकि 5 दूसरे बैंकों के ATM से करने की छूट है।

Share:

  • चिकित्सा पद्धति पर बेवजह विवाद

    Sat May 29 , 2021
    सियाराम पांडेय ‘शांत’ इस विषम कोरोना काल में चिकित्सा पद्धति की श्रेष्ठता के सवाल पर पैदा विवाद चरम पर है। योग गुरु बाबा रामदेव ने एलोपैथ की आलोचना और आयुर्वेद की प्रशंसा कर इस विवाद की आग को हवा दे दी है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उनसे बेहद नाराज है। उसने कोर्ट में बाबा राम देव के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved