
इंदौर। शहर में शराब दुकानें (Liquor Shops) तो खुल गईं, लेकिन अहातों को खोलने को लेकर निर्णय नहीं हुआ है। एक अहाता संचालक ने खुद की मर्जी से अहाता चालू कर लिया।
फूटी कोटी चौराहे (Footi Kothi Crossroads) से द्वारकापुरी की ओर जाने वाले रास्ते में अंग्रेजी शराब (English Liquor Shops) की दुकान है। इसी के पास यह अहाता है। प्रशासन की परमिशन के बगैर चल रहे शहर के एकमात्र अहाते में शराबी सोशल डिस्टेंस और संक्रमण से बिना डरे शराब के पैग छलका रहे हैं। मुख्य द्वार से ही बेधडक़ शराब पीने वालों की इंट्री हो रही है। यह अहाता द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में आता है। पुलिस की गाडिय़ां भी अहाते को नजरअंदाज कर गुजर जाती हैं। यहां रात को पुलिस का चैकिंग पाईट भी लगता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved