
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में 1 जुलाई से होने वाला वैक्सीनेशन अभियान अब 21 जून से शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ दिल्ली में हुई मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) की बैठक के बाद तिथि में बदलाव किया गया है। वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आज अहम बैठक बुलाई है। बैठक में सभी 52 जिलों के कोविड अफसरों, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी और मंत्रियों को बुलाया गया है, जिसमें वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Campaign) पर चर्चा सहित मुख्यमंत्री विभागवार मंत्रालयों की समीक्षा भी करेंगे।
मध्यप्रदेश में सिर्फ 160 केस…25 जिलों में एक भी नहीं, 24 में सिंगल डिजिट
मध्यप्रदेश में कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। पिछले 24 घंटे में 160 नए केस मिले हैं, जबकि 25 जिलों में कोरोना (Corona) का एक भी केस नहीं मिला है, वहीं 24 जिलों में सिंगल डिजिट में मरीज मिले हैं। प्रदेश में संक्रमण दर भी 0.2 तक पहुंच गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved