
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के पास अपने यूजर्स के लिए कई प्रीपेड प्लान्स मौजूद हैं, Jio Prepaid Plans मार्केट में इस वजह से काफी पॉपुलर हैं क्योंकि यह कम कीमत में यूजर्स को बढ़िया बेनिफिट्स ऑफर करते हैं। कंपनी के पास एक ऐसा प्लान भी मौजूद है जो यूजर्स को 8 रुपये में 1 जीबी डेटा के साथ तीनों महीनों की वैलिडिटी भी देता है, आइए आपको बताते हैं कि कौन सा है यह प्लान और इस प्लान के साथ आपको क्या बेनिफिट्स मिलेंगे।
Jio Freedom Plan: Reliance Jio 597 Plan
597 रुपये वाले इस Jio Plan को कुछ समय पहले ही कंपनी ने यूजर्स के लिए उतारा है, इस प्लान को कंपनी के मायजियो ऐप, आधिकारिक वेबसाइट और थर्ड-पार्टी ऐप्स के जरिए भी रीचार्ज करा सकते हैं।
ये तो हुई डेटा की बात, इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और हर रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ Jio Cinemra, Jio Tv, जियो न्यूज, जियो क्लाउड और जियो सिक्योरिटी जैसे Jio Apps का मुफ्त ए्क्सेस मिलता है।
इस प्लान की कीमत है 597 रुपये और यह 75 जीबी डेटा ऑफर करता है, इस हिसाब से देखा जाए तो प्रति जीबी आपको 7.96 रुपये (लगभग 8 रुपये) का खर्च आएगा। बेशक यह प्लान अन्य प्लान्स की तुलना में आपको महंगा लगेगा लेकिन यह प्लान उन लोगों को खास पसंद आएगा जो डेली डेटा लिमिट नहीं चाहते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved