
राजौरी। राजौरी जिले के सुंदरबनी इलाके में नियंत्रण रेखा के साथ सटे दादल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गुरुवार दोपहर से मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अभी तक एक आतंकी को मार गिराया है जबकि इस दौरान दो जवान भी शहीद हो गए है। शहीद जवानों की पहचान श्रीजीत एम और सिपाही मारुप्रोलू जसवंत रेड्डी के रूप में की गई है।
पिछले सप्ताह मंगलवार.बुधवार की रात को नियंत्रण रेखा से सटे इलाके में स्थानीय लोगों द्वारा कुछ संदिग्धों की हलचल देखी गई थी। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी। प्राप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने नियंत्रण रेखा से साथ सटे दादल तथा इसके आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान जंगल में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर कुछ राउंड गोलीबारी की। इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों पर भी जवाबी फायर किया लेकिन इसके बाद गोलीबारी बंद हो गई और आतंकी मौके से फरार हो गए। गोलीबारी बंद होते ही एक बार फिर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया जिसके बाद से पिछले नौ दिन से सुंदरबनी के सीमांत इलाकों में आतंकियों की तलाश की जा रही थी।
गुरूवार दोपहर को जब सुरक्षाबल नियंत्रण रेखा से सटे दादल इलाके के जंगलों में तलाशी अभियान जारी रखे हुए थे तभी वहां छिपे आतंकियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है जबकि दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायल जवानों को तुरन्त सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर दोनों जवानों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी थी। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved