बुरहानपुर ! बुरहानपुर (Burhanpur) जिले में आज हुई बारिश से नेपानगर के पांधार नदी (Pandhar river of Nepanagar) में अचानक पानी का बहाव तेज होने से नदी के तेज बहाव में बीड़ कॉलोनी नेपा के दो बच्चे जिसमें आर्यन पिता सुखराम पटेल और विजय बामने फँस गये थे।एसडीएम नेपानगर श्री चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पानी के तेज बहाव में फंसे बच्चों को जिला प्रशासन के रेस्क्यू ऑपरेशन ने सतर्कता एवम सक्रियता से गोताखोरो, होमगार्ड जवानों,पुलिस एवम् राजस्व के संयुक्त सहयोग से बाहर निकाल लिया गया है। दोनों बच्चे जिनकी उम्र लगभग 20–21 वर्ष है सुरक्षित है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved