
इन्दौर। शहर में जल्द ही कम पैसों में कैंसर पीडि़त (Cancer Victim) मरीजों की कीमो थैरेपी हो सकेगी। इसके लिए 15 लाख की लागत से मिशन हास्पिटल में हाईडेफिनेशन-डे केयर कीमो थैरेपी (Chemotherapy) सेन्टर बनाया जा रहा है। यह कार्य संस्था उम्मीद और जैन समाज के संगठन मिलकर कर रहे है।
योगेन्द्र जैन (Yogendra Jain) सांड ने बताया कि मिशन हास्पिटल (Mission Hospital) छावनी में हाल, नर्सिंग स्टॉफ (Nursing Staff), विद्युत और फर्नीचर की व्यवस्था उपलब्ध करा दी है, अब और अन्य सामग्री दानदाताओं से जुटाई जा रही है। यहां दस बिस्तरों की व्यवस्था होगी। डॉ. गौरव खंडेलवाल के अनुसार कीमो थैरेपी खर्च 15 से 18 हजार रुपए आता है लेकिन इस सेन्टर में काफी कम दरों पर हो सकेगी। सेन्टर का अवलोकन दिलीपसिंह जैन, कमलेश सोजतिया, विमल तांतेड, अनोखीलाल जैन, लविश बुरड, कीर्ति शाह, अनिल जैन आदि ने किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved