पुलिस बोली नेपाल भागने से पहले पकड़ा
इंदौर। शराब अहातों (Liquor premises) को लेकर ठेकेदार अर्जुन ठाकुर (Arjun Thakur) को सिंडिकेट (Syndicate) के ऑफिस में गोली मारने वाले दो बदमाशों सतीश भाऊ (Satish Bhau) और चिंटू ठाकुर (Chintu Thakur) ने नाटकीय ढंग से सरेंडर (surrender) कर दिया। हालांकि विजय नगर पुलिस (Vijay Nagar Police) कह रही है कि दोनों आरोपियों को भोपाल (Bhopal) बायपास से पकड़ा है।
ये नेपाल जाने की फिराक में भाग रहे थे, लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि जैसे ही दोनों अपराधियों को पता चला कि उनकी संपित्त तोड़ी जाएगी तो वे पेश होने के लिए छटपटाने लगे। पुलिस (Police) ने उनके रिश्तेदारों और एक आरोपी की महिला मित्र को थाने में बैठाकर दबाव भी बनाया था। इसके बाद दोनों आरोपियों की पहले योजना थी कि कनाडिय़ा थाने में हथियार के साथ पेश हो जाएं, लेकिन फिर एकाएक योजना को बदलते हुए विजय नगर पुलिस (Police) के सामने सरेंडर हुए। पुलिस (Police) जल्द ही तीसरे आरोपी हेमू ठाकुर को भी गिरफ्तार ( arrested) करने की बात कह रही है। उसकी तलाश में भी एक टीम भेजी गई हैं, लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि जल्द ही हेमू ठाकुर भी पेश होने वाला है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved