img-fluid

MP Weather Alert: मौसम विभाग की भविष्यवाणी, 2 संभागों में भारी बारिश; रेड अलर्ट जारी

July 24, 2021

भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) के ज्यादातर इलाकों में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है. शुक्रवार को राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग की मानें तो तेज बारिश का यह सिलसिला शनिवार और रविवार को भी जारी रहेगा.

मौसम विभाग ने खासतौर से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) के भोपाल और नर्मदा पुरम संभाग में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा सागर, रीवा, जबलपुर, शहडोल, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में हल्की बारिश के साथ तेज बौछारें गिर सकती हैं. मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से तेज बारिश हो रही है.

थाने अलर्ट पर : तेज बारिश की संभावना को देखते हुए गृह विभाग ने पुलिस थानों को अलर्ट कर दिया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक वो इलाके जो बाढ़ संभावित हैं वहां के थानों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. साथ ही साथ आपदा प्रबंधन की टीमों को भी एक्टिव कर दिया गया है. लोगों को पिकनिक स्पॉट पर ऐसी जगहों पर जाने के लिए मना किया गया है जहां पर पानी के बहाव की संभावना रहती है.


कहां कितनी बारिश? : भारी बारिश के साथ ही प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. बैतूल के भैंसदेही में 24 घंटे में 11 इंच, जबकि होशंगाबाद के सुहागपुर में 8 इंच बारिश दर्ज की गई है. राजधानी भोपाल में भी 2 इंच से ज्यादा पानी बरसा है. जुलाई के पूरे महीने में राजधानी भोपाल में जितनी बारिश नहीं हुई उतनी अकेले शुक्रवार को हुई. इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को सुरक्षित जगहों पर रहने की सलाह दी है.

छिंदवाड़ा में तीन बहे : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) में बैतूल और छिंदवाड़ा के हालात भी खराब हैं. यहां तेज बारिश के चलते तवा डैम तेजी से भर रहा है. 24 घंटे में सात फीट पानी बढ़ गया है. यह अब 32 फीट खाली है. उधर, पिछले 24 घंटे में छिंदवाड़ा में बारिश में 3 लोग बह गए, इसमें 1 की मौत हो गई है, जबकि पन्ना में बिजली गिरने से 1 युवक की मौत हो गई. पन्ना में ही 2 महिलाओं की भी मौत हुई. 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं जिनका इलाज चल रहा है. इसी तरह बुरहानपुर में बारिश न होते हुए भी ताप्ती खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है.

Share:

  • रालामंडल अभयारण्य में फिर घूमते दिखे दो तेंदुए

    Sat Jul 24 , 2021
    टोली बनाकर ही शिकारगाह तक जाएं…गेट पर ही पर्यटकों को चेता देते हैं वनकर्मी इंदौर। रालामंडल अभयारण्य (Ralamandal sanctuary) में दो तेंदुए (leopards) फिर घूमते (roaming)  दिखे हैं, जिसको लेकर वन विभाग ( forest department ) ने अभयारण्य में पर्यटकों की इंट्री शाम को बंद कर दी है। इसके साथ ही रालामंडल अभयारण्य (Ralamandal sanctuary) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved