
नई दिल्ली। पेगासस जासूसी कांड(Pegasus Detective Scandal) को लेकर विपक्ष (Opposition) के तेवर तीखे हैं, जिसके चलते अब तक संसद की कार्यवाही बाधित (Parliament proceedings disrupted) रही है. इस मामले में विपक्ष दलों (Opposition Party) के नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah)से जवाब मांग रहे हैं. वहीं, सरकार का कहना है कि विपक्ष ना तो सदन चलने देना चाहता है और ना ही उसे चर्चा करनी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved